![](/wp-content/uploads/2021/07/cv.jpg)
वैक्सीन लगवाने के चक्कर में जमकर उड़ाई कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां
सदर अस्पताल में वैक्सीन लगवाने उमड़ी भीड़
मंगलवार को रांची के सदर अस्पताल में वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान लोगों ने कोविड-19 के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई। टीका लेने आये लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जिया उड़ा रहे हैं। ऐसे में कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है।
सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर एस मंडल ने कहा कि हमारे स्टाफ कोविड नियमों के पालन के लिए लोगों को लगातार जागरूक कर रहे हैं। सदर अस्पताल में कोरोना गाइडलाइंस का पालन हो इसके लिए स्वास्थ्य कर्मी लगातार अपने स्तर से प्रयास कर रहे हैं लेकिन इसके बावजूद टीका लेने आए लोग कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ा रहे हैं।
डॉक्टर एस मंडल ने बताया कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए तैयारी की जा रही है। बता दें सरकार वैक्सीनेशन को लेकर लगातार अभियान चला रही है। वहीं दूसरी तरफ वैक्सीन की कमी भी देखी जा रही है। किसी ना किसी दिन वैक्सीन नहीं होती है। वहीं जब वैक्सीन की डोज आती है तो इंतजार कर रहे लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है। ऐसे में अस्पताल प्रबंधन तथा प्रशासन भीड़ पर नियंत्रण नहीं कर पा रहे हैं। वैक्सीनेशन के लिए लोग कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते हुए लाइन में लगे रहते हैं।