रांची के रिम्स में मचा बवाल, मरीज की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा
रविवार शाम को रिम्स का इमरजेंसी वार्ड एक बार फिर अखाड़ा बन गया।
रविवार शाम को रिम्स ( RIIMS ) का इमरजेंसी वार्ड एक बार फिर अखाड़ा बन गया। जहां एक महिला की मौत के बाद जूनियर डाक्टर और परिजनों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस घटना के बाद पूरे परिसर में अफर-तफरी मच गई।
दरअसल रामगढ़ की रहने वाली एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद परिजन आक्रोशित हो गए और उनकी जूनियर डॉक्टरों से कहासुनी हो गई। डॉक्टरों ने परिजन को शव देने से मना कर दिया।
डॉक्टरों का कहना था कि जब तक मरीज के परिजन माफी नहीं मांगेंगे तब तक वह डेड बॉडी नहीं देंगे। प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद जब मृतक के परिजन माफी मांगने गए तो पुलिस के सामने ही जूनियर डॉक्टरों ने मरीज के परिजन की जमकर धुनाई कर दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
ऐसे में मरीज के परिजन और डॉक्टरों की हुई झड़प से पूरे अस्पताल का माहौल तनावपूर्ण हो गया है। वहीं डॉक्टरों के इस हंगामें के बाद से बाकि मरिजों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।