
रेलवे स्टेशन से मोबाइल छीनकर भाग रहा युवक हांफकर गिरा, हो गई मौत
स्टेशन से मोबाइल छिन कर भाग रहे युवक की सदर अस्पताल में मौत
इंसान को उसके बुरे कर्मों की सजा इसी जन्म में मिल जाती है। उक्त बातें रांची रेलवे स्टेशन (Railway Station) के पास हुई घटना को बयान करती हैं। जहां रेलवे स्टेशन (Railway Station) से मोबाइल छिन कर भाग रहे युवक की सदर अस्पताल में मौत हो गई।
दरअसल अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद ने बताया कि रांची रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति का मोबाइल झपट कर युवक भाग रहा था। युवक दौड़ते-दौड़ते हांफ गया था, जिसकी वजह से वह सड़क पर गिर गया। पुलिस ने बताया कि युवक जब भागते भागते गिर गया तो पीसीआर ने उसे उठाकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान कडरु निवासी अफान अंसारी के रुप में हुई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चोरी कर भाग रहे युवक को भीड़ ने उस युवक पर हमला बोल दिया और पीट-पीटकर हत्या कर दी। अरगोड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है, पूरे घटनाक्रम की जांच कर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।