![जोधपुर में मनाया गया रणबीर का जन्मदिन, तस्वीरें हुई वायरल](/wp-content/uploads/2021/09/alia-bhatt-ranbir-kapoor-696x522-1.jpg)
जोधपुर में मनाया गया रणबीर का जन्मदिन, तस्वीरें हुई वायरल
अलिअ संग जोधपुर में दिखें रणबीर, भीड़ ने एयरपोर्ट पर घेरा
रणबीर कपूर के 39वें जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए सप्ताहांत में जोधपुर गए यह जोड़ा बुधवार सुबह शहर के हवाई अड्डे पर देखा गया। दंपति को एयरपोर्ट के बाहर भीड़ ने घेर लिया था। साथ ही उनका जोधपुर एयरपोर्ट पर पहुंचने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। जोधपुर में मनाया गया रणबीर का जन्मदिन, तस्वीरें हुई वायरल|
यह भी पढ़ें:- https://theindiarise.com/vishal-aditya-singh-also-won-the-heart-of-show-host-rohit-shetty/
जोधपुर में मनाया गया रणबीर का जन्मदिन, तस्वीरें हुई वायरल
बता दें आलिया भट व्हाइट शर्ट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, वहीं रणबीर ब्लैक हुडी और ऑलिव ग्रीन कारगो में बेहद हैंडसम लग रहे थे। उन्होंने बीनी कैप भी पहनी हुई थी। रणबीर कपूर मंगलवार, 28 सितंबर को 39 साल के हो गए हैं। अभिनेता को उनके प्रशंसकों, दोस्तों और उद्योग सहयोगियों से प्यार और जन्मदिन की शुभकामनाएं भी मिलीं।
हालांकि, सबसे खास बात कि उनकी प्रेमिका, अभिनेत्री आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी तस्वीर के साथ बेहद खूबसूरत कैप्शन लिखा था।
गौरतलब आलिया और रणबीर इस समय बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा जोड़ों में से एक हैं और उनकी तस्वीरें और वीडियो अक्सर कुछ ही समय में वायरल हो जाते हैं। आलिया ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर रणबीर के साथ झील के किनारे की एक तस्वीर साझा भी की थी।