एयरपोर्ट परऑल ब्लैक लुक स्पॉट हुए रणबीर, फैन्स बोले – ‘तबियत तो ठीक है’
एंटरटेमेंट डेस्क : बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा दीपिका पादुकोण हाल ही में अपनी फिल्म ‘पठान’ का लाइव रिएक्शन देखने मुंबई के बांद्रा में स्थित एक थियेटर में पहुंची थी। इस दौरान वह ऑल ब्लैक लुक में अपना चेहरा छिपाते हुए नजर आई थीं। वहीं अब पैपराजी के कैमरे में दीपिका के पति और अभिनेता रणवीर सिंह एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए हैं। उन्हें देखकर फैंस को उनकी पत्नी दीपिका के लुक की याद आ गई है। बता दें कि कुछ देर पहले ही पैपराजी ने रणवीर सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें वह एयरपोर्ट पर दिखाई दे रहे हैं।
इस दौरान वह ब्लैक टीशर्ट और ट्रॉउजर के साथ जैकेट पहने हुए थे। साथ में कैप और मास्क भी लगाया था। इस वीडियो को देखकर फैंस रणवीर सिंह से उनका हाल चल पूछने लग गए। एक यूजर ने लिखा, शाहरुख के नक्शेकदम पर चलते हुए वह कुछ समय से लाइमलाइट से दूर रह रहे हैं, जबकि दूसरे यूजर ने सवाल किया- ‘क्या हुआ बाबा की तबीयत तो ठीक है’ तीसरे यूजर ने कमेंट किया-‘फिल्म फ्लॉप होनते ही जोश ठंडा हो गया है…’ ऐसे ही कई लोगों ने एक्टर की इस वीडियो पर अपना रिएक्शन दिया है।