![](/wp-content/uploads/2022/04/IMG_20220417_210037-719x470.jpg)
रणबीर – आलिया शादी – दामाद के गले लग इमोशनल हुए पिता महेश भट्ट
सोशल मीडिया पर आलिया रणबीर की शादी की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं। कभी मेहमानों का स्वैग दिख रहा है तो कभी दुल्हा दुल्हन का रोमांस दिख रहा है, लेकिन हाल ही में किसी और की नहीं बल्कि बेटी के पिता यानी कि महेश भट्ट की एक तस्वीर वायरल हो रही है और आप भी इस तस्वीर को देख इमोशनल हो जाएगें।
बेटी की जब शादी हो रही हो तो पिता का इमोशनल होना तो लाजमी है। वहीं इसी शादी के बीच महेश भट्ट की एक अनदेखी तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में आप देख सकते हैं की महेश भट्ट अपने दामाद रणबीर कपूर को गले लगाए खड़े हैं यह तस्वीर आलिया रणबीर की शादी के बाद की तस्वीर है। जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है।
इसी के साथ ही आलिया भट्ट और उनकी बहनों की भी तस्वीरें सामने आ रही हैं। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है की आलिया के साथ उनकी बहन शाहीन भट्ट खड़ी हैं। बहनों का बॉन्ड इस तस्वीर में साफ नजर आ रहा है। यह तस्वीरें मेहंदी के समय की हैं। जब परिवार ने जमकर डांस किया था।