![Azam Khan](/wp-content/uploads/2022/05/Azam-Khan.jpg)
रामपुर: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने आज अपने कार्यालय में सपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वहां रामपुर लोकसभा उपचुनाव में असीम राजा को जिताए। इतना ही नहीं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसा। बीजेपी पर तंज कसते उन्होंने कहा कि मैं विधानसभा 1 दिन के लिए गया हूं भारतीय जनता पार्टी के वजीरे, विधायकों से सिर नहीं उठाएंगे मुझे मालूम था कि मुझ से आंख नहीं मिला सकेंगे हमारे ऊपर बस एक ही जुनून बाकी रह गया था बची हुई जान भी निकाल ली जाती ।
जौनपुर: बारातियों से भरी जीप कंटेनर से टकराई, 18 लोग घायल
इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों पर भी उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि पूरा मुल्क हैरत में और हैरान ज्यादा है कि यूपी में सपा की सरकार क्यों नहीं बनी हम हिसाब लगाते तो हमारा हिसाब किताब फिर जीतने वालों को अपनी जीत का भरोसा नहीं हारने वालों को अपनी हार का यकीन नहीं है ऊपर वाला जानता है और हमें उसके फैसलों के सामने सिर झुका देना है लेकिन यकीनन कुदरत कोई बड़ा फैसला करने वाली है।
चंपारण से सामने आया दिल दहला देने वाला मामला, बेटे ने पिता की कुदाल से की हत्या
आजम खान ने कहा कि मेरा हक कितना आप पर बनता है मैं नहीं जानता लेकिन आप कहा कि मुझ पर कितना बनता है कि मैं जिंदगी की आखिरी सांस तक आपकी भलाई के लिए नासिर सोचता रहूंगा बल्कि लड़ता रहूंगा। उन्होंने कहा कि हमारा दामन तो लोगों ने दागदार कर दिया है जिसका जो जी चाहता है हम पर इल्जाम लगाता है हम बकरी चोर मुर्गी चोर भैंस चोर हैं चोर नहीं डकैत है हम पर चोरी नहीं डकैती की दफा है।