TrendingUttar Pradesh

रामपुर: आजम खां के खिलाफ मुकदमा दर्ज, चुनाव आयोग पर की थी ट‍िप्‍पणी

आचार संहिता का उल्लंघन करने के साथी संवैधानिक संस्थाओं के खिलाफ गलत बयानबाजी करने का आरोप है इसलिए उनके खिलाफ

रामपुर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान के खिलाफ 48 घंटे के अंदर एक और भड़काऊ भाषण के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आजम खान पर लगातार दूसरे दिन मुकदमा दर्ज किया गया है समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 1 दिसंबर को रामपुर आए थे।

बता दें कि 1 दिसंबर को रामपुर आए अखिलेश यादव की जनसभा के दौरान आजम खान ने चुनाव को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी। हाशिम रजा के समर्थन में आयोजित जनसभा में आजम खान ने पुलिस और प्रशासन के साथ ही चुनाव पर भी निशाना साधा था। चुनाव आयोग पर निशाना साधने के बाद 48 घंटे पर आजम खान के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज हो गया इस मामले में 1 नहर खंड के अवर अभियंता वीडियो निगरानी टीम के प्रभावी सुरेश कुमार सागर ने शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आजम खान पर आईपीसी की धारा 153 ए 505 54b और जनप्रतिनिधि अधिनियम की धारा 125 के तहत एफ आई आर दर्ज की गई है।

ठंड में फटी एड़ियो को फटने से बचाने के लिए आजमाएँ ये उपाय, मिलेगा चौंका देने वाला फायदा

रामपुर पुलिस आयुक्त ने बताया कि आचार संहिता का उल्लंघन करने के साथी संवैधानिक संस्थाओं के खिलाफ गलत बयानबाजी करने का आरोप है इसलिए उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। इससे पहले उनके खिलाफ महिलाओं के बारे में अमर्यादित टिप्पणी करने पर महिला ने एफ आई आर दर्ज कराई थी। एनएफआईआर के साथ अब आजम खान पर विचाराधीन मुकदमों की संख्या 95 हो गई है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: