TrendingUttar Pradesh

रामपुर: जौहर यूनिवर्सिटी में पहुंचा बुलडोजर, खुदाई में मिली करोड़ों की सफाई मशीन

सपा सरकार में सफाई करने के लिए करोड़ों रुपए की मशीन नगरपालिका रामपुर में

जौहर यूनिवर्सिटी में इस मशीन का किया जा रहा था प्रयोग

योगी सरकार आने पर मशीन की शुरू हुई थी खोज

रामपुर: समाजवादी पार्टी(SAMAJWADI PARTY) के कद्दावर नेता आजम खान (AZAMKHAN)की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई। आजम खान के जौहर यूनिवर्सिटी के अंदर रामपुर जिला प्रशासन का भूगोल पहुंचा आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम के समर्थकों की निशानदेही पर पुलिस ने जौहर यूनिवर्सिटी में खुदाई के बाद नगर पालिका रामपुर की सफाई करने वाली मशीन बरामद की है। यूनिवर्सिटी से खुदाई के बाद नगर पालिका रामपुर की सफाई मशीन मिलने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। इस मामले में पुलिस आजम खान, अब्दुल्लाह आजम समेत 7 लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने सपा को दिलाई याद, कहा- आपके जंगलराज और भ्रष्टाचार अभी भी याद आते

बता दें कि सपा सरकार में सफाई करने के लिए करोड़ों रुपए की मशीन नगरपालिका रामपुर में खरीदी थी जिसका उपयोग नगरपालिका की जगह जारी किया जा रहा था। वही तो बीजेपी 2017 में सत्ता मे बीजेपी की सरकार आई और इन मशीनों की खोजबीन शुरू हुई तो पता चला कि यह मशीन यूनिवर्सिटी के अंदर काटकर दबा दी गई है।

मामले में कई और राज खुलने की उम्मीद

रामपुर के एडिशनल एसपी संसार सिंह ने बताया कि जब इस मुकदमे की विवेचना शुरू हुई तो दोनों जुआरियों साले अनवर ने बताया कि मशीन उन्हीं लोगों ने कटवाई थी और यूनिवर्सिटी में ही गाड़ दी थी। सलीम अनवर की निशानदेही पर खुदाई हुई और एक मशीन बरामद हुई है अभी आगे की कार्रवाई जारी है। अभी कई और राज खुलने बाकी है ईडी ने भी इनसे मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: