TrendingUttar Pradesh
रामभद्राचार्य का राहुल गाँधी पर पलटवार, कहा – पहले जनता के सामने खुद हिन्दू धर्म स्वीकार करें
हम हिंदू है हम में हिंदुत्व है, हिंदू से हिंदुत्व ऐसे ही अलग नहीं हो सकता
चित्रकूट: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गंगा स्नान को लेकर राहुल गांधी के दिए बयान पर पद्म विभूषण जगदगुरू रामभद्राचार्य ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि, राहुल गांधी को कुछ आता जाता नहीं है। इसलिए वह कुछ भी बोलते रहते हैं।
राहुल गांधी पहले खुद जनता के सामने हिंदू धर्म स्वीकार करें फिर हिंदुत्व की बात करें। उनकी मां मूलरूप से ईसाई हैं और पिता पारसी। ऐसे में राहुल गांधी एक बौखलाए हुए व्यक्ति हैं।
जगदगुरू रामभद्राचार्य ने ने आगे कहा कि, राहुल को ना तो भारतीय परंपरा का ज्ञान है ना भारतीय संस्कृति का। नरेंद्र मोदी ने गंगा स्नान करके एक मनोरम परंपरा स्थापित की है। हम हिंदू है हम में हिंदुत्व है, हिंदू से हिंदुत्व ऐसे ही अलग नहीं हो सकता जैसे किसी फल से उसका रस अलग नहीं हो सकता।