
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने शनिवार को राजभवन में भारतीय जनता पार्टी के विधायक रमापति शास्त्री को यूपी विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। उन्होंने गोंडा की मनकापुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था और 8वीं बार जीत दर्ज कर विधानसभा पहुंचे हैं। वर्ष 2017 में जीत दर्ज करने के बाद वह योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाए गए थे।
नई सरकार के गठन के बाद यूपी में 403 विधायकों को भी शपथ दिलाई जानी है। विधानसभा अध्यक्ष का भी चुनाव होना है और इस प्रक्रिया के लिए आठ बार के विधायक रमापति शास्त्री को प्रोटेम स्पीकर चुनने के बाद आज राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने शपथ दिलाई। बता दें कि विधानसभा सचिवालय की तरफ से 17 वरिष्ठ विधायकों की सूची राजभवन भेजी गई थी, जिसमें से बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री रमापति शास्त्री को प्रोटेम स्पीकर चुना गया था।
विधायकों को शपथ दिलाएंगे प्रोटेम स्पीकर
प्रोटेम स्पीकर रमापति शास्त्री 18वीं विधानसभा के गठन के लिए नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाने की प्रक्रिया पूरी कराएंगे। साथ ही विधानसभा का सत्र शुरू होने पर प्रोटेम स्पीकर की देखरेख में ही नए विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव कराया जाएगा। विधानसभा चुनाव 2022 में शास्त्री ने गोंडा की मनकापुर विधानसभा पर अपने प्रतिद्वंदी सपा के रमेश गौतम को 42,396 मतों से हराया था। योगी सरकार के पहले कार्यकाल में रमापति शास्त्री समाज कल्याण मंत्री थे।