India Rise Special

आतंकियों से लोहा लेने वाले देहरादून के रमन गुप्ता वीरता पुरस्कार से सम्मानित, शौर्य व चतुराई से बचाई साथियों की जान

देहरादून : देहरादून के रमन गुप्ता उनके शौर्य व चतुराई की वजह से वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। दरअसल उन्होंने आतंकियों के हमले के दौरान अपने शौर्य और चतुराई का प्रयोग कर के अपने साथियों की जान बचाई थी। उनके इस अदम्य साहस के लिए केंद्र सरकार की ओर से उन्हें दिल्ली में वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। रमन गुप्ता सीमा सुरक्षा बल में सहायक कमांडेंट हैं।

ये भी पढ़े :-  कानपुर हिंसा: सीएम योगी की चेतावनी, बख्शे नहीं जाएंगे माहौल बिगाड़ने वाले

साल 2017 के 3 अक्टूबर को रमन गुप्ता (Raman Gupta) सीमा सुरक्षा बल(Border Security Force) के सहायक कमांडेंट 182 बटालियन में तैनात थे। यह बटालियन सीमांत मुख्यालय गोगोलैंड में मुख्यालय के साथ स्थित श्रीनगर एयरफील्ड की सुरक्षा में तैनात थी। एक शाम करीब चार बजे तीन हथियारबंद आतंकवादियों ने परिसर में प्रवेश कर हमला शुरू कर । हमले की जानकारी मिलते ही रमन गुप्ता ने अपनी क्विक रिस्पांस टीम को प्रशासनिक भवन में घुसे आतंकियों को घेरने के लिए भवन के आगे और पीछे दोनों तरफ सामारिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात कर दिया। इस दौरान उन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए भवन में घुसने का प्रयास किया, तभी आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी।

चतुराई का प्रयोग करते हुए तैयार की वैकल्पिक योजना

इस दौरान रमन गुप्ता ने अपनी चतुराई का प्रयोग करते हुए ने वैकल्पिक योजना बनाई। भवन के पीछे की ओर लगे एयर कंडीशन को तोड़ दिया व सिग्नल सेंटर की खिड़की से गोली लगने से गंभीर रूप से घायल बल कार्मिकों को बाहर निकाला। इस आपरेशन के दौरान शौर्य व चतुराई का प्रमाण देते हुए रमन गुप्ता ने साथी सीमा प्रहरियों के अमूल्य जीवन की रक्षा की।

ये भी पढ़े :-  सीतामढ़ी में पुल की रेलिंग तोड़ नदी में गिरी बस , मौके पर 9 यात्रियों की हुई मौत , इतने घायल

केंद्रीय राज्य गृह मंत्री नित्यानंद राय के हाथों उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा

देहरादून में पंडितवाड़ी क्षेत्र के रहने वाले है रमन गुप्ता। उन्हें नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में यह वीरता पदक केंद्रीय राज्य गृह मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) के हाथों प्रदान किया गया।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: