![HIMACHAL](/wp-content/uploads/2021/08/ram-chd-1200.jpg)
अनिल खाची के बदले हिमाचल के नए मुख्य सचिव बनाये गए राम सुभग सिंह
हिमाचल : उद्योग और परिवहन के अतिरिक्त मुख्य सचिव राम सुभग सिंह को गुरुवार को अनिल खाची की जगह हिमाचल जिले का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया हैं । अनिल खाची को राज्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है।
खाची के सेवानिवृत्ति होने में अभी दो साल बचे हैं । 1986 बैच के आईएएस अधिकारी खाची को श्रीकांत बाल्दी की सेवानिवृत्ति के बाद 31 दिसंबर, 2019 को शीर्ष पद पर नियुक्त किया गया था।1987 बैच के आईएएस अधिकारी राम सुभग खाची के बाद सबसे वरिष्ठ अधिकारी हैं। इसलिए उन्हें मुख्य सचिव बनाया गया।
इस तरह अचानक से अनिल खाची को पर राज्य में राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई है। अनिल खाची को 2023 में सेवानिवृत होना था। उनको इस तरह से हटा देना अनेक सवाल पैदा करता है।
मुख्य सचिव राम सुभग ने कहा कि वो प्रदेश में विकास में नए आयाम स्थापित करेंगें।साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि हर जगह , दूर से दूर चाहे पास से पास प्रशासन की पहुंच सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होंने मुख्य सचिव पद पर नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताया ह। उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री व सरकार के भरोसे पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेंगे। साथ ही हिमाचल को एक श्रेष्ठ प्रदेश बनाने की दिशा में कार्य करेंगें ।
1987 बैच के तीन अधिकारी हैं, जिनमें राम सुभग की पत्नी निशा सिंह शामिल हैं, जो अतिरिक्त मुख्य सचिव(वन विभाग ), के रूप में कार्यरत हैं। इसके अलावा, युगल, तरुण कपूर भी 1987 बैच के हैं।
ये भी पढ़े :- सरकार ने जाहिर की चिंता, बढ़ते कोरोना मामलों के चलते फिर से लग सकती हैं पाबंदियां