![](/wp-content/uploads/2023/01/download-22-2.jpg)
पैरोल पर जेल से बाहर आए राम रहीम ने तलवार से काटा केक, सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल
बागपत : हत्या और दुष्कर्म के मामले में रोहतक की सुनारिया जेल सजा काट रहे राम रहीम से तीसरी बार 40 दिनों के पैरोल पर बाहर है। राम रहीम को पैरोल दिए जाने का एक तरफ जहां विरोध हो रहा है, वहीं वह अपने पुराने अंदाज में नजर आ रहा है। राम रहीम ने डेरे के दूसरे संत शाह सतनाम के जन्मदिन पर बागपत स्थित बरनावा डेरे में तलवार से केक काटा। गौरतलब है कि राम रहीम को शाह सतनाम ने ही डेरे की गद्दी सौंपी थी।
हत्या और दुष्कर्म के मामले में साल 2017 से उम्रकैद की सजा काट रहे पैरोल पर आए राम रहीम का तलवार से केक काटने का फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। तलवार से केक काटने को पूछने पर डेरे के सेवादार अनिल चावला ने कहा कि केक तलवार से नहीं बड़े चाकू से काटा गया है। इसके बाद वह हरियाणा के लोगों से ऑनलाइन सत्संग में जुड़ा। उधर, डेरा प्रमुख के आश्रम में काफी भीड़ जुटाई जा रही है, जबकि पुलिसकर्मी आराम से सो रहे हैं। इतना ही नहीं सीओ और इंस्पेक्टर भी सोमवार को राम रहीम से मिलने के लिए आश्रम के अंदर पहुंचे। दुष्कर्म व हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा काट रहा डेरा प्रमुख तीसरी बार बरनावा के आश्रम में 40 दिन का पैरोल लेकर आया है।