पेरोल पर रिहा हुआ राम रहीम निकला नकली, जानिए क्या है पूरा सच?
चंडीगढ़ : हरियाणा के जिला रोहतक की सुनारिया जेल(Sunaria Jail) से पेरोल पर रिहा हुआ डेरा सच्चा के प्रमुख राम रहीम निकली निकला है. यह बात हम नहीं बल्कि डेरा के समर्थकों द्वारा कही जा रही है. इसको लेकर समर्थकों ने हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की है.
दायर की गयी याचिका में समर्थकों का कहना है कि, ” पैरोल पर बाहर आए डेरा मुखी के हाव भाव असली राम रहीम जैसे नहीं हैं. याचिका में कहा गया है कि असली डेरा मुखी को राजस्थान ले जाया गया है. याचिका में इस मामले में सरकार से जांच करवाने की मांग की गई है.” सोमवार को इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई होगी.
ये भी पढ़े :- जम्मू कश्मीर के ग्रामीणों ने पेश की बहादुरी की मिशाल, लश्कर-ए-तैयबा के दो इनामी आतंकियों को बनाया बंधक
गौरतलब है की, कुछ दिनों पहले २१ दिन के पेरोल पर हरियाणा के डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम रिहा किया गया था. रोहतक की सुनारिया जेल में बंद गुरमीत राम रहीम को जेल विभाग की ओर से पैरोल दी गई है. 17 जून की सुबह को राम रहीम जेल से बाहर लाया गया था. पैरोल अवधि के दौरान यूपी के बागपत आश्रम में रह रहा है. यह आश्रम बागपत के गांव बरनावा में स्थित है और यहीं राम रहीम रुका हुआ है. हरियाणा सरकार की ओर से रामरहीम को एक महीने की पैरोल दी गई है.
ये भी पढ़े :- हरियाणा के भिवानी में सामने आया तेज रफ्तार का कहर, कैंटर ने बाइक और साइकिल कुचला, इतने की हुई मौत
किस मामले में हुई थी गिरफ्तारी ?
बता दें कि गुरमीत राम रहीम(Gurmeet Ram Rahim) का हरियाणा के सिरसा के बाद देश में दूसरा सबसे बड़ा आश्रम बागपत के बरनावा में स्थित है. अपनी पैरोल अवधि में गुरमीत यहीं रहेगा. गुरमीत राम रहीम सिंह 2017 में दुष्कर्म के मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद से हरियाणा के रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है. अभी वो पैरोल पर बाहर आया हुआ है.