हनुमान मंदिर व मनकामेश्वर मंदिर उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, सीसीटीवी से मिली मदद
यूपी के अलीगंज के बड़े हनुमान मंदिर और मनकामेश्वर मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी शकील मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला है। यूपी पुलिस को उसके पास से कई संदिग्ध किताबें और दस्तावेज मिले हैं।
ACP अलीगंज अखिलेश सिंह के अनुसार 29 जुलाई को अलीगंज स्थित नए बड़े हनुमान मंदिर के पते पर रजिस्टर्ड डाक द्वारा एक चिट्ठी आई जिसमें शहर के कई बड़े मंदिरों और RSS कार्यालय को उड़ाने की धमकी दी गई थी।
मंदिर प्रबंधन ने संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध नीलाब्जा चौधरी से इसकी शिकायत की। JCP ने तत्काल इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच और अलीगंज पुलिस को सौंपी। बुधवार को देर रात को अलीगंज पुलिस ने आरोपी को पुरनिया पुल के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी शकील मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला है । वह अलीगंज इलाके में किराए के मकान में रहता है।
CCTV फुटेज से आरोपी तक पहुंची पुलिस
प्रभारी निरीक्षक अलीगंज पन्ने लाल यादव के अनुसार चिट्ठी त्रिवेणी नगर उप डाकघर से भेजी गई थी। जिस पर पुलिस टीम ने आसपास के CCTV फुटेज को खंगालना शुरू किया। जिसके बाद संदिग्ध गतिविधि के आधार पर पुलिस ने फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू की। बुधवार रात शकील दबोच लिया गया।
दिल्ली के रहने वाले शकील ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की लेकिन उसके घर में खाना बनाने वाले युवक ने CCTV फुटेज देखने के बाद उल्टे शकील को फटकार लगानी शुरू कर दी। पुष्टि होने के बाद पुलिस ने घर की तलाशी ली। जहां से कई संदिग्ध दस्तावेज और किताबें मिले हैं । पुलिस शकील के नेटवर्क को खंगाल रही है।
अलीगंज के प्रभारी निरीक्षक पन्ने लाल के अनुसार, शकील अलीगंज से पहले खादरा इलाके के मक्का में रहता था। आज भी वहां उसकी पत्नी और दो बच्चे रहते हैं। पुलिस के अनुसार शकील और उसकी पत्नी के बीच तलाक का मुकदमा चल रहा है। तलाक होने के बाद शकील खदरा से अलीगंज में आकर अलग फ्लैट लेकर किराए पर रहने लगा।