Raksha Bandhan 2021: क्या आप भी दिखना चाहती हैं इस राखी सबसे अलग? तो ट्राय करें ये मेकअप टिप्स !
लड़कियां सुंदर और आकर्षक दिखने के लिए हर कोशिश करती है और इसके लिए अलग अलग तरह के मेकअप टिप्स भी अपनाती है। लेकिन बात अगर किसी त्योहार की हो, तो इस खास मौके पर तो वे खास मेकअप ही करना चाहती हैं। अब रक्षाबंधन सिर पर है तो लड़कियों की टेंशन भी अपने लुक को लेकर बढ़ती जा रही है। हर साल बहनों को इस पर्व का बेसब्री से इंतजार रहता है।
इस दिन बहनें अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और बदले में उन्हें ढेर सारे उपहार मिलते हैं। रक्षाबंधन बहनों का दिन होता हैं और बहने इस दिन स्टाइलिश दिखना चाहती है।
तो क्या आपने रक्षाबंधन मेकअप लुक की तैयारी कर ली है? क्योंकि हम आपको राखी के दिन सुंदर और स्टाइलिश दिखने के लिए कुछ मेकअप टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं और यकीन मानिए इनसे आपका लुक काफी प्यारा लग सकता है।
फेस को क्लीन करे
फेस को क्लीन करना बहुत जरूरी है, ताकि आपके फेस से सारी गंदगी अच्छे से साफ हो जाए। फेस क्लीन करने के लिए आप किसी अच्छे फेसवाश का यूज़ कर सकते है या फिर किसी क्लीन्ज़र ( Cleanser) का। फेस क्लीन होगा तो मेकअप अच्छे से होगा।
फेसपैक लगाए
चेहरे पर फेसपैक के इस्तेमाल से एक अलग ही ग्लो आता है। आप अपने स्किन के हिसाब से फेस मास्क चुन सकते है। बाजार में हर तरह के फेस मास्क उपलब्ध है लेकिन अगर आप घर पर ही फेस मास्क बनाना चाहते है तो आप वो भी कर सकते है। ये आपके स्किन को हेल्थी भी रखता है और आपको दाग धब्बों से भी छुटकारा दिलाता हैं।
आइस क्यूब (Ice cube) का इस्तेमाल करें
इन दिनों काफी गर्मी है, इसलिए आप अपने मेकअप को लॉन्ग लास्टिंग रखने के लिए मेकअप करने से पहले चेहरे की आइसिंग कर सकती हैं। इससे आपके चेहरे पर ग्लो आता है और साथ ही आपकी स्किन की ओपन पोर्स छोटे हो जाते हैं। और आइसिंग करने से मेकअप लंबे समय तक टिकता है।
फउंडेशन से पेहले प्राइमर लगाए
फउंडेशन से पेहले प्राइमर का इस्तेमाल जरूर करे इससे आपकी स्किन स्मूथ हो जाती है और फाउंडेशन अच्छे से सेट हो जाता है। अपने स्किन टेक्सचर के हिसाब से प्राइमर चुने अगर आपकी स्किन ऑइली है तो जेल प्राइमर का इस्तेमाल करे। मार्केट में आपको हर टाइप के और हर रेंज के प्राइमर मिल जायेंगे।
स्किन टोन के हिसाब से फाउंडेशन चुने
फाउंडेशन हमेशा स्किन टोन का ही ले क्योंकि अगर आप डार्क टोन लेते हैं तो आपकी स्किन काली लगने लगेगी और लाइट टोन लेंगे तो ज्यादा उजली। इसलिए इस बात का ध्यान जरूर रखे। फाउंडेशन का काम आपकी स्किन को एक जैसा करना होता है।
लिपस्टिक का सही चुनाव करें
आप अपनने होंठ पर अपनी स्किन के हिसाब से लिपस्टिक चुनें, ताकि आपके लुक को ये कंप्लीट करने में आपकी मदद कर सके। बाजार में कई शेड की लिपस्टिक मौजूद हैं, जिसमें से आप कोई भी शेड चुन सकते हैं।