राकेश टिकैत ने भूपेश सरकार को दी चेतावनी, कहा- छत्तीसगढ़ में होगा बड़ा आंदोलन
विरोध प्रदर्शनों पर भले ही छत्तीसगढ़ सरकार की पैनी नजर रही हो, लेकिन किसान नेता राकेश टिकैत ने छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार को कड़ी शर्तों और आंदोलन की पूर्व-स्वीकृति के बावजूद खुली चेतावनी दी है. है।
किसान नेता राकेश टिकैत दो दिवसीय दौरे पर बुधवार सुबह रायपुर पहुंचे। रायपुर पहुंचने के बाद राकेश टिकैत ने मीडिया से बातचीत करते हुए सरकार को कड़ी चेतावनी दी कि दिल्ली की तरह छत्तीसगढ़ में कोई बड़ा आंदोलन न हो. उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों के हित में फैसला लेना चाहिए।
कृषि अधिनियम के खिलाफ दिल्ली-यूपी में बड़े किसानों के आंदोलन के परिणामस्वरूप छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में किसान 115 दिनों से हड़ताल पर हैं. रविवार की सुबह उसे एनआरडीए परिसर से जबरन बेदखल कर दिया गया। उसके बाद एक बार फिर किसानों का कायाबंध के पास जुटना शुरू हो गया है। इन किसानों को संबोधित करने के लिए किसान नेता राकेश टिकैत सरकार से बातचीत के लिए रायपुर पहुंचे हैं. एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए टिकैत ने कहा कि सरकार को किसानों के हित में फैसला लेना चाहिए. इसलिए वह किसानों के साथ-साथ सरकार से भी बात करेंगे।