हेमंत शर्मा की पुस्तक “देखो हमारी काशी” का लोकार्पण करेंगें राजनाथ सिंह
कार्यक्रम का केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अध्यक्षता करेंगे तथा केरल के राज्यपाल आरिफ
• रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के हाथों लोकार्पित
•इस पुस्तक के बिना काशी का अनुभव असंभव: हेमंत शर्मा
वाराणसी: प्रख्यात लेखक और संपादक हेमंत शर्मा की पुस्तक “देखो हमारी काशी” का लोकार्पण शुक्रवार, 2 सितंबर को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले करेंगे।
रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम का केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अध्यक्षता करेंगे तथा केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान विशिष्ट अतिथि होंगे। पुस्तक का प्रकाशन प्रभात प्रकाशन नई दिल्ली द्वारा किया गया है।
यूपी: गठबंधन में ही नगर निकाय चुनाव लड़ेगी सपा और रालोद
पुस्तक के बारे में लेखक हेमंत शर्मा कहते हैं “देखो हमारी काशी” शास्त्रीय, शिष्ट और अभिजात्य काशी की खोज भर नहीं है, यह उन काशी वासियों की कहानी है जिनके बारे में अब तक लिखा ही नहीं गया है। इसमें वह काशी नहीं है जिसे लोग जानते हैं, इसमें वह काशी है जिसमें लोग रहते हैं। जानने और जीने में फर्क होता है। इन मोती रूपी कहानियों से आप काशी की सागर नुमा संस्कृति की थाह ले सकते हैं। किताब काशी का देशज रंगमंच है इसके बिना काशी का अनुभव असंभव भी है अपूर्ण भी।