IndiaIndia - World

राजनाथ सिंह ने दी प्रतिक्रिया, कहा- भारत के लिए बड़ी चुनौती है अफगान के हालात

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद से ही पूरी दुनिया एक-दूसरे देश की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहा है। वहीं अब सबकी निगाहें भारत पर हैं कि वह तालिबान के कब्जे पर क्या प्रतिक्रिया देगा। इन सब कयासों के बीच केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपनी बात कही है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि अफगानिस्तान में बदलते समीकरण भारत के लिए बड़ी चुनौती हैं और 15 अगस्त को तालिबान के कब्जे के बाद भारत सरकार अपनी अफगान नीति पर दोबारा विचार करने के लिए मजबूर है। और ‘क्वॉड’ का गठन इस रणनीति को रेखांकित करता है।’

उन्होंने आगे कहा कि रक्षा मंत्रालय एकीकृत युद्ध समूहों के गठन पर बहुत गंभीरता से विचार कर रहा है। युद्ध के दौरान त्वरित निर्णय लेना एक महत्वपूर्ण फैक्टर हैं। ये समूह न सिर्फ जल्दी फैसले लेने में मदद करते हैं बल्कि एकीकृत फाइटिंग यूनिट्स की संख्या में भी बढ़ोतरी करते हैं।

बता दें कि इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी अमेरिकी समकक्ष एंटोनी ब्लिंकेन से बात की थी। यह बातचीत काबुल एयरपोर्ट के बाहर हुए आत्मघाती हमले के दो दिन बाद हुई। काबुल एयरपोर्ट पर हुए हमले में जान और माल का काफी नुकसान हुआ। इस हमले में अमेरिका के 13 जवानों के साथ170 अफगानी नागरिकों की जान गई थी। वहीं इस हमले की जिम्मेदारी आईएसआईएस-खुरासान ने ली थी।

यह भी पढ़ें-

फिर से हो सकता है काबुल एयरपोर्ट पर हमला, अमेरिकी दूतावास ने जारी किया अलर्ट

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: