
Y श्रेणी सुरक्षा के लिए राजभर ने CM योगी को कहा शुक्रिया…
समाजवादी पार्टी में राष्ट्रपति चुनाव में हुई क्रॉस वोटिंग को लेकर निशाने पर लिया।
लखनऊ: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को वाई श्रेणी सुरक्षा मिलने के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शुक्रिया कहा है । वहीं राष्ट्रपति चुनाव में समाजवादी पार्टी में क्रॉस वोटिंग का दावा करते हुए शिवपाल सिंह यादव ने इसका क्रेडिट खुद को लिया है और अखिलेश यादव को एक बार फिर गिरने की कोशिश की। शिवपाल के बाद ओमप्रकाश राजभर ने भी समाजवादी पार्टी में राष्ट्रपति चुनाव में हुई क्रॉस वोटिंग को लेकर निशाने पर लिया।
अखिलेश यादव को निशाने पर लेते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव थर्मामीटर लेकर चेक करें की क्रॉस वोटिंग किसने की है। ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि शिवपाल बड़े नेता हैं और अखिलेश को उनका ख्याल रखना चाहिए। इतना ही नहीं बड़े अंतर से जीत हासिल करने वाली एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनने पर ओमप्रकाश राजभर ने बधाई भी दी है।
वही शिवपाल सिंह यादव ने दावा किया कि उनकी लिखी चिट्ठी के कारण सपा में क्रॉस वोटिंग हुई। शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि पक्के समाजवादियों को उनकी चिट्ठी का असर हुआ है यही कारण है कि सपा विधायकों ने मुर्गों के पक्ष में क्रॉस वोटिंग की।