टोक्यो पैरालंपिक में बजा Rajasthan का डंका, CM Gehlot ने की इनामों की बारिश
Rajasthan: राजस्थान के खिलाड़ियों ने जापान के टोक्यो में चल रहे पैरालंपिक में अपना परचम लहराया है। अलग-अलग खेलों में राजस्थान के तीन खिलाड़ियों ने मेडल हासिल किए हैं।
राजस्थान (Rajasthan) के सीएम अशोक गहलोत ने पदों की घोषणा होने के साथ ही परिणामों की बारिश की कर दी है। यह खेल नीति और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन के लिए राजस्थान सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों का ही नतीजा है कि राजस्थान के खिलाडिय़ों ने खेलों में मरुधरा का डंका पूरी देश दुनिया में बजाया।
राजस्थान के खिलाड़ियों के पदक जीतने की खबर टोक्यो पैरा ओलंपिक से जैसे ही आई, वैसे ही उन इनामों की बारिश राजस्थान सरकार ने कर दी है। पैरालंपिक खेलों में पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हार्दिक बधाई देते हुए उनके लिए बड़ी इनामी राशि की घोषणा की है।
स्वर्ण पदक विजेता शूटर अवनि लेखरा को गहलोत ने 3 करोड़ रुपये, रजत पदक विजेता जेवलिन थ्रोअर देवेन्द्र झाझड़िया को राजस्थान सरकार ने दो करोड़ रुपये और कांस्य पदक विजेता जेवलिन थ्रोअर सुन्दर गुर्जर को एक करोड़ रुपये इनामी राशि के रूप में देने की घोषणा की है।
जन्माष्टमी पर मुलायम सिंह से मिलने पहुंचे स्वतंत्र देव सिंह, उनके अच्छे स्वास्थ्य की करी कामना