Rajasthan: मरुभूमि में गहराया `जल संकट`, 727 में से 60 प्रतिशत बांध पूरी तरह सूखे
Rajasthan: राज्य में इस वक्त पानी का संकट गहराता जा रहा है। राजस्थान के अधिकतर बांध सूख चुके हैं और जहां पानी है भी, वहां बेहद कम मात्रा में ही पानी बचा है। 60 फीसदी बांध राज्य में ऐसे हैं, जहां एक बूंद भी पानी नहीं है। वहीं, उन बांधों की राजस्थान में स्थिति भी ठीक नहीं, जिनसे ज्यादातर आबादी पानी पीती है।
पानी का संकट राजस्थान (Rajasthan) की मरूभूमि पर मंडरा रहा है। प्रदेश के ज्यादातर बांध कमजोर मानसून के कारण सूख चुके हैं और दूसरे बांधों की स्थिति भी ठीक नहीं है। बांधों का जलस्तर लगातार कम होने से जल संकट का बड़ा अंदेशा दिखाई देने लगा है।
करीब 1 करोड़ की राजस्थान की आबादी का पेयजल जिन बांधों से मिलता है, उनमें अभी तक करीब 30% पानी ही आया है जबकि आधा मानसून गुजर चुका है। 90 लाख आबादी अकेले बीसलपुर बांध पर ही निर्भर है। अब तक इसमें सिर्फ 34.10% पानी आया है। जाखम बांध सिर्फ 39.57%, जवाई में 12.01% भर पाया है। लगभग 10 लाख आबादी इन दोनों बांधों पर निर्भर है। इसके अलावा पूरे साल लगभग 20 से 30 लाख अन्य छोटे-बड़े बांध भी लोगों की प्यास बुझाते हैं। अब बारिश का इंतजार 10 सितंबर तक किया जाएगा। इसके बाद कंटेजेंसी प्लान सर्दियों के लिए भी बनाना होगा।
फिर शुरू हुई Rajasthan से UP रोडवेज बस सेवा, इन शहरों के यात्रियों को फायदा