![](/wp-content/uploads/2021/08/orig_22jaipurcity-pg1-0-1_1629664968-720x470.jpg)
Rajasthan: अनोखा बंकर कैफे, जमीन में 6 फीट नीचे बनाया गया हाइटेक लग्जरी कैफे
Rajasthan: राजस्थान में जमीन से 6 फीट नीचे अनोखा बंकरनुमा कैफे बनाया गया। यह कैफे जयपुर पुलिस के लिए तैयार किया गया है। यह राजस्थान का इकलौता बंकर कैफे है, जो पुलिस के लिए बनाया गया है। इसे खास तौर पर एमफी थिएटर की स्टाइल में बनाया गया है।
यह कैफे राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर में चांदपोल स्थित शहर रिजर्व पुलिस लाइन में बना लग्जरी कैफेटेरिया की तरह नजर आता है। कैफे को टेक्नो और इको थीम पर तैयार किया गया है। सालों से लगे यहां पुराने पेड़ों को भी कैफे के लिए हटाया नहीं गया है, बल्कि उनमें डिवाइन देकर अलग रूप दे दिया गया है।
कैफे को टेक्नो फ्रैंडली भी बनाया गया है। चार बड़ी गोलाकार सीढ़ियों में यहां 15 इंच की ऊंचाई वाली 15 चार्जर पॉइंट लगाए गए हैं, जिससे 30 पुलिसकर्मी एक साथ अपने लैपटॉप, मोबाइल फोन व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चार्ज कर सकें। कैफे में बैठने के साथ-साथ वह काम कर सकें। वाईफाई सुविधाओं से यह कैफेटेरिया युक्त है। यहां पुलिसकर्मी और उनका परिवार पार्टी भी आयोजित भी कर सकेगा।
डीसीपी (हैडक्वार्टर) डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि पुलिस लाइन में जहां बंकर कैफे बनाया गया है, वहां छह महीने पहले तक चाय की थड़ी हुआ करती थी। जिस पर लोहे की टीनशेड के नीचे पुलिस के जवान और अधिकारी अक्सर तपती धूप में चाय पीते नजर आया करते थे। लाइन में रहने वाले जवान भी अक्सर यहां खाना खाते थे। पुलिस लाइन को सुंदर बनाने की योजना बनाई जा रही थी। तभी लंबी और थकान वाली ड्यूटी करने वाली पुलिस को फील गुड करवाने वाली योजना भी बनाने का सुझाव आया।
मार्च में रिटायर्ड एएसआई से नींव पूजन करवाया आर्किटेक्ट अनिल कुमार और राकेश कुमार ने थड़ी की जगह कैफेटेरिया बनाने का सुझाव दिया। इसका 3D प्रजेंटेशन दिया। इसको पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों ने भी पसंद किया। पुलिस लाइन में ही सालों पुरानी बैरक को तोड़कर नई बैरक बनाई जानी थी। ऐसे में उस बैरक से निकले पत्थरों और लोहे से कैफे बनाने के लिए इस्तेमाल करने का भी सुझाव आया।
एक रिटायर्ड ASI के हाथों से मार्च के महीने में कैफे के लिए नींव पूजन करवाया गया। पांच महीनों में ही इस तरह जमीन के 6 फीट नीचे खुदाई कर ओपन कैफेटेरिया तैयार हो गया। एसीपी नरेंद्र दायमा और एडिशनल डीसीपी ( रिजर्व लाइन) आलोक सिंहल की देखरेख यह पूरा काम में हुआ।
फिर शुरू हुई Rajasthan से UP रोडवेज बस सेवा, इन शहरों के यात्रियों को फायदा