Rajasthan: दुनिया के 16 रोमांटिक शहरों में उदयपुर चौथे नंबर पर, बढ़ा देश का गौरव
Rajasthan: राजस्थान का उदयपुर कई नामों से विख्यात हैं इसे पूर्व के वेनिस और लेकसिटी सहित और भी कई नामों से जाना जाता हैं
अब उदयपुर की खुबसुरती में और चार चांद लग गए हैं।
राजस्थान का उदयपुर अब दुनिया के रोमांटिक शहरों की लिस्ट में शहर को चौथा स्थान मिला है, जो भारत का इकलौता शहर है। प्लेनेट डी की ट्रैवल लिस्ट ‘द 16 मोस्ट रोमांटिक सिटिज ऑन अर्थ’ की लिस्ट जारी की गई। जिसमें पहला स्थान फ्रांस को मिला है।
बता दें कि प्लेनेट डी हर साल दुनिया के सबसे रोमांटिक शहरों की लिस्ट जारी करती है। इस साल की जारी लिस्ट में दुनिया में सबसे रोमांटिक शहरों में फ्रांस की राजधानी पेरिस को पहला स्थान मिला है।
जबकि दूसरे स्थान पर इटली के वेनिस सिटी को मिला है, जबकि तीसरे स्थान पर चीन का होग्झू शहर है। इस लिस्ट में उदयपुर ने चौथा स्थान बनाया है, जो भारत का इकलौता शहर है।
इस बारे में राजस्थान पर्यटन निगम की उप निदेशक शिखा सक्सेना का कहना है कि उदयपुर की पहचान देश ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में बढ़ी है। रोमांटिक शहरों की लिस्ट से पहले भी दुनिया के सुंदर शहरों में यह शुमार है।
इसी तरह यहां की होटल भी में बेस्ट हॉस्पिटीलिटी को लेकर हमेशा से ही चर्चा का विषय बनी रहती हैं। इसी कारण से उदयपुर में पर्यटको की लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
मोस्ट रोमांटिक सिटी में शामिल उदयपुर का स्थान दुनिया के खूबसूरत शहरों की लिस्ट में भी है। इसके लिए एमएसएन सर्वे कराती है और इस साल किए गए सर्वे में उदयपुर को दुनिया में बारहवां स्थान मिला है। इसके अलावा इंटरमाइल्स की लिस्ट में भी उदयपुर को दुनिया के सबसे खूबसूरत शहरों में दसवें स्थान में रखा गया है।
इसी वजह से देश के टॉप बिजनेसमैन व बॉलीवुड सेलिब्रिटीस उदयपुर आते रहते हैं। भारत के सबसे अमीर मुकेश अंबानी ने अपनी बेटी की प्री वैडिंग सेरेमनी उदयपुर में ही की थी। जबकि कई बॉलीवुड कलाकार शादी के लिए उदयपुर शहर को चुनते हैं।
यह भी पढ़ें : राजस्थान : अंधविश्वास के चलते तांत्रिक ने इलाज के नाम पर 2.5 साल की बच्ची को गर्म सलाखों से दागा