India Rise Special

Rajasthan: सरकार रिपीट नहीं होगी, कहना बंद करें, उलटी बात कहने वाला पार्टी का वफादार नहीं- गहलोत

अशोक गहलोत ने बजट अधिवेशन में यह बातें कहीं उन्होंने कहा गलतियां सबसे होती हैं। हुई होंगी, नेता कार्यकर्ता नाराज होते हैं।

राजस्थान: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट अधिवेशन में कहा कि यदि हम सरकार रिपीट करेंगे तो यह राजस्थान नहीं बल्कि देश के लिए होगा। जो नेता खुद के मुंह से पार्टी के लिए उल्टी बात कहें वह पार्टी का वफादार नहीं हो सकता। पार्टी के प्रति वफादार रहो, निष्ठावान रहो और ध्यान रखो, ईमानदारी उसी में है सबको पद नहीं मिल सकते।

गौरतलब है कि अशोक गहलोत ने बजट अधिवेशन में यह बातें कहीं उन्होंने कहा गलतियां सबसे होती हैं। हुई होंगी, नेता कार्यकर्ता नाराज होते हैं। लेकिन हम तय कर ली कि पार्टी हित में सब कुछ भूल कर सरकार दोबारा बनवानी है।

Urfi Javed ने सोशल मीडिया पर साझा किया Semi Nude वीडियो, फैन्स ने कहा – कुछ तो शर्म कर लो

गहलोत ने कहा सबको पद नहीं मिल सकता सोनिया गांधी ने कहा कि जय रखने वालों को कांग्रेसमें पद मिलता ही मिलता है। दलित नेता सभा सांसद नीरज डांगी की तरफ इशारा करते हुए कहा यह नीरज डांगी बैठा है। इसने कभी सोचा था कि आरा सभा का मेंबर बन जाएगा यह सोनिया गांधी की भावना थी कब किसके ऊपर नजर चली जाए और मौका मिल जाए। मैं भी नहीं जानता था कि 1 दिन मैं मुख्यमंत्री बनूंगा।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: