![](/wp-content/uploads/2021/08/Power-electricity-File-Photo.jpg)
Rajasthan: स्पीकर ओम बिरला ने दिया दखल, खत्म होगा बिजली का संकट
Rajasthan: कोयले की कमी से राजस्थान में गहराते बिजली संकट को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से राज्य के ऊर्जा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने वार्ता कर कोल मंत्रालय से प्रदेश में कोयला आपूर्ति को बढ़वाने का आग्रह किया है।
राजस्थान (Rajasthan) में सूरतगढ़ और कालीसिंध थर्मल प्लांट की सभी यूनिट बंद होने के बाद 4 हजार मेगावाट बिजली उत्पादन प्रभावित हो गया। ग्रामीण इलाकों में अघोषित बिजली की कटौती शुरू हो चुकी है। इससे किसानों और ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अब बिरला के दखल के बाद जल्द की बिजली संकट से राहत मिलने के आसार हैं।
पंचायतीराज संस्थानों के संशक्तीकरण के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आयोजित कार्यक्रमों के लिये लेह लद्दाख और श्रीनगर के प्रवास पर हैं। लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने राज्य के ऊर्जा मंत्री के आग्रह के बाद बिजली संकट से राहत दिलवाने के लिये तत्काल केन्द्रीय कोल मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों से वार्ता की है। राजस्थान के लिये कोयला आपूर्ति बढ़ाने के लिए स्पीकर ओम बिड़ला ने मंत्रालय के संबंधित अधिकारियों को कहा है. अब राज्य को बिजली संकट से उबारने के लिए राजस्थान को कोल रैक की बढ़ी हुई आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।
स्पीकर बिरला ने इससे पहले भी कोरोना काल में राजस्थान को ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति को लेकर लगातार प्रयास किए थे। वहीं भारी बारिश से हाड़ौती में मची तबाही के बाद भी तुरंत बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचकर मदद में जुट गए थे।
कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर योगी सरकार ने नाइट कर्फ्यू से दी छूट