Rajasthan: स्मार्ट सिटी मिशन में उदयपुर राज्य में No. 1, देश में 5वें स्थान पर
Rajasthan: राजस्थान में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत उदयपुर की रैकिंग में अच्छे परिणाम आए हैं। उदयपुर राज्य में जहां प्रथम स्थान पर आया है, वहीं देश में भी उदयपुर पांचवां स्थान मिला है। पिछले साल उदयपुर को 34 वां स्थान मिला था।
राजस्थान (Rajasthan) में उदयपुर स्मार्ट सिटी सीईओ नीलाभ सक्सेना ने बताया कि उदयपुर शहर में आधारभूत संरचनाओं के सुदृढ़ीकरण और विकास से संबंधित कार्यों की पूर्णता के चलते उदयपुर की रेंकिग में बेहतर रिजल्ट सामने आए हैं।
पहले जहां देश में उदयपुर की रैकिंग 34 मिली थी वह खिसकर 5वें नम्बर पर आ गई है। उन्होंने बताया कि वॉल सिटी के 18 वार्डों में पब्लिक यूटीलिटी के पांच महत्त्वपूर्ण कार्य चल रहे हैं, जो 70 फीसद पूर्ण हो चुके हैं। इन कार्यों के दिसम्बर अंत तक पूरा होने की आशा है।
वॉल सिटी एरिया में अब सड़कों से नालियां पूरी तरह गायब हो गई हैं, इससे ना केवल सड़कों की चौड़ाई भी बढ़ी है,वहीं गंदगी, मच्छरों आदि से भी मुक्ति मिली है। हेरिटेज के संरक्षण के कार्यों में शहर के सभी प्राचीन दस गेटों का रिनोवेशन काम पूरा हो चुका है।
इसी तरह प्राचीन एवं ऐतिहासिक वॉल का जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण कार्य भी लगभग पूरा होने को है। सोलिड वेस्ट मेनेजमेंट में हुए कार्य, वार्डों में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण व कचरा निस्तारण के कार्यों के चलते उदयपुर स्मार्ट सिटी रैंकिंग में इजाफा देखने को मिली है।
कुम्हारों का भट्टा फ्लाईओवर का कार्य दिसंबर में पूर्ण होगा वहीं आयड़ के सौंदर्यीकरण का कार्य प्रारंभ हुआ है। उन्होंने जल्द ही इन समस्त कार्यों के पूर्ण होने के बारे में भी बताया। उल्लेखनीय है कि वहीं देश के 100 शहरों की रैंकिंग में राजस्थान से कोटा शहर का 10वां, अजमेर का 22वां तथा जयपुर शहर का 28 वां स्थान मिला है।
यह भी पढ़ें: राजस्थान एजुकेशन डिपार्टमेंट में नौकरी का सुनहरा मौका, 60000 होगी तन्खा