![](/wp-content/uploads/2021/08/06_08_2021-ashok_gehlot_rj_21901030-650x470.jpg)
Rajasthan: एक सितम्बर से खुलेंगे स्कूल, कालेज, सरकार ने जारी किया दिशा-निर्देश
Rajasthan: बृहस्पतिवार को राज्य सरकार ने प्रदेश में कक्षा 9 से 12 तक प्राइवेट और सरकारी विद्यालय, विश्वविद्यालय, कोचिंग संस्थान 50 प्रतिशत क्षमता के साथ एक सितम्बर से फिर से खोलने का फैसला लिया है।
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सीएम अशोक गहलोत ने मंत्री समूह द्वारा प्रदेश के शैक्षणिक संस्थानों में अध्ययन-अध्यापन की गतिविधियां शुरू करने के लिए की गई सिफारिशों का अनुमोदन कर दिया है।
अशोक गहलोत के फैसले के बाद गृह विभाग ने शैक्षणिक संस्थानों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
गृह विभाग द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के मुताबिक, कक्षाएं केवल 50 प्रतिशत उपस्थिति क्षमता के साथ खुल सकेगी।
प्रदेश के सरकारी/निजी विश्वविद्यालय/महाविद्यालय/विद्यालयों(कक्षा 9वीं से 12वीं तक) की रेगुलर शिक्षण गतिविधियों का संचालन 50 फीसदी क्षमता के साथ 1 सितम्बर से आरंभ किया जा सकेगा।
विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 वीं तक की नियमित शिक्षण गतिविधियां आने वाले आदेश तक केवल आनलाइन माध्यम से चलाई जाएंगी।
गृह विभाग की ओर से जारी निर्देशानुसार प्रदेश के समस्त कोचिंग संस्थान अपने शैक्षणिक व अशैक्षणिक स्टाफ के वैक्सीन की दोनों खुराक ले चुके होने की अनिवार्यता की शर्त के साथ 1 सितम्बर से बैठक 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित किये सकेंगे।
शिक्षण संस्थानों में आने से पहले सभी विद्यार्थियों द्वारा अपने अभिभावक/ माता-पिता से लिखित अनुमति लेना अनिवार्य होगा। यदि माता-पिता/अभिभावक अपने बच्चों को अभी ऑफलाइन पढ़ाई हेतु कक्षाओं में नहीं भेजना चाहते, तो उन पर भी संबंधित संस्थान द्वारा उपस्थिति के लिए किसी प्रकार का दबाव नहीं बनाया जाएगा।
Rajasthan: जबरन कार में बैठाकर, पति के सामने 3 बदमाशों ने किया गैंगरेप