India Rise Special

Rajasthan: भंवरी देवी हत्याकांड में पूर्व मंत्री मदेरणा को जमानत देने से हाईकोर्ट ने किया इंकार

Rajasthan: भंवरी देवी हत्याकांड मामले में राजस्थान हाई कोर्ट ने राज्य के पूर्व मंत्री महीपाल मदेरणा की जमानत याचिका को रद्द कर दी है। हालांकि मदरेणा के अलावा इस केस के 7 अन्य आरोपियों को अदालत ने बेल दे दी है।

2011 में हुए भंवरी देवी हत्याकांड ने राजस्थान (Rajasthan) की राजनीति में भूचाल ला दिया था। एक साधारण नर्स भंवरी देवी के मंत्रियों से संबंधों ने सभी को हैरान कर दिया था।

राजस्थान के कई दिग्गज नेताओं से भंवरी देवी के रिश्ते थे और वह अचानक ही 2011 में वह गायब हो गई थी। जिसके कुछ समय बाद ही भंवरी देवी की मौत की खबर सामने आई थी।

इस केस से इतनी सनसनी मची थी कि CBI को केस सौंपा गया था। जिसके बाद पूरा केस परत दर परत खुलता चला गया। इस केस के तार राज्य के तत्कालीन मंत्री महीपाल मदेरणा से आकर जुड़े थे। इस मामले में एक ऑडियो क्लिप और CD भी सामने आई थी।

राजनीति में मचा था बवाल

2011 में हुए भंवरी देवी हत्याकांड ने राजस्थान की राजनीतिक गलियारों में भूचाल ला दिया था। बता दें भंवरी देवी मात्र एक नर्स थी, जिसके राज्य के कई मंत्रियों से रिश्ते थे। इसकी CD व Audio Clip सामने आते ही प्रदेश में बवाल मच गया था। जब 2011 में भंवरी एकदम से गायब हुई थी। इसके बाद फिर सीधे उसकी मौत की खबर मिली थी। बवाल मचने पर जांच CBI को सौंपी गई थी। इसके बाद पूरा मामला खुलता चला गया। मामले के राजस्थान के तत्कालीन मंत्री महिपाल मदेरणा के जुड़े होने की बात सामने आई।

Rajasthan कांग्रेस अध्यक्ष बोले- हिंदू राष्ट्र की मांग कर सावरकर ने कोई गुनाह नहीं किया

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: