
राजस्थान REET मामला : प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने कहा- ‘हमारे युवा न झुके है, न झुकेंगे’ – प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह
राजस्थान में इन दिनों रीट पेपर लीक मामले ने तूल पकड़ लिया है। बीजेपी विधायक इस मामले पर सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। वहीं बीजेपी ने मंगलवार को यहां प्रदर्शन किया। विधानसभा का घेराव करने पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रास्ते में रोक दिया और सभी पर तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछार की।
इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह समेत प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सतीश पूनियां, विधानसभा में उपनेता राजेन्द्र राठौड़, सांसद सुमेधानंद सहित कई बीजेपी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सहकार मार्ग पर पुलिस द्वारा उन्हें रोके जाने पर सांकेतिक गिरफ्तारियां दीं।
बता दें कि प्रदर्शन के दौरान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां चोटिल हो गये और उनके पैर में मामूली चोट आई है। विधानसभा घेराव के लिये बीजेपी कार्यकर्ता पार्टी मुख्यालय के बाहर एकत्रित हुए जहां कार्यकर्ताओं को अरूण सिंह, पूनियां, प्रतिपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया, उपनेता राजेन्द्र राठौड़ और सांसद किरोडी लाल मीणा और अन्य नेताओं ने संबोधित किया।
‘हमारे युवा न झुके है, न झुकेंगे’- अरुण सिंह
इस दौरान प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने कहा, ‘प्रदेश में कांग्रेस सरकार पूरी तरीके से विफल हो चुकी है और राज्य में विकास की बिजली गुल है। राजस्थान महिलाओं के साथ अत्याचार के मामले में आज के समय में नंबर वन पर है। यह महाराणा प्रताप की धरती है हमारे युवा न झुके है, न झुकेंगे। मरुधरा का अपमान नहीं सहेंगे।