![](/wp-content/uploads/2021/06/777083-up-uttarakhand-weather.jpg)
Rajasthan: बुधवार को 17 जिलों में बारिश, इस बार पश्चिमी इलाकों पर भी जोर
Rajasthan: बुधवार से राजस्थान में दूसरे दौर की बरसात शुरु हो जाएगी और खास बात यह है कि इस बार पूरे राज्य पर बादलों की मेहरबानी बरसेगी।
राजस्थान (Rajasthan) के पूर्वी और पश्चिमी हिस्से में जमकर बरसात होगी। 18 और 19 अगस्त को पूर्वी राजस्थान में मौसम विभाग ने भारी बरसात का यलो अर्लट जारी किया है। इसके बाद राज्य में लगातार बारिश होने की उम्मीद है साथ ही अनुमान लगाया जा रहा है कि पश्चिमी राजस्थान में सामान्य से ज्यादा बरसात हो सकेगी।
जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक आर.एस. शर्मा ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बन रहा कम दबाव का क्षेत्र 18 अगस्त से राजस्थान में अपना असर दिखायेगा। राज्य के कुछ जिलों में इस बार भी भारी से अति भारी बरसात की संबावना है।
अच्छी बात यह है कि पश्चिमी राजस्थान में भी भारी बरसात का अर्लट रहेगा। ऐसे में जोधपुर व बीकानेर संभाग में जमकर पानी बरसेगा और लोगों के चेहरे खिल उठेंगे।
मौसम विभाग की माने तो 18 अगस्त को बांसवाड़ा और डूंगरपुर जिले में भारी और उदयपुर, श्रीगंगानगर, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ झालावाड़, कोटा, चित्तौड़गढ़, चूरू, बारां, हनुमानगढ़, नागौर, पाली राजसमंद, जिले में हल्की से मध्यम दर्जे की बरसात दर्ज होगी।
बीसलपपुर में बरसेंगे बादल
दूसरे दौर की बारिश शुरू होने के साथ ही राजस्थान में उम्मीद जगी है कि बीसलपुर में एक बार फिर पानी की आवक शुरू हो जाएगी।
चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, उदयपुर में बरसात होने के बाद बीसलपुर बांध के भराव क्षेत्र में बह रही त्रिवेणी चलने के बाद बांध में पानी आने लगेगा।
बता दें कि बीसलपुर में पहले दौर की बारिश में 1.46 मीटर पानी की आवक हो चुकी है, जिससे अजमेर, जयपुऱ और अन्य जिलों की मार्च, 2022 तक प्यास बुझाई जा सकेगी।
Rajasthan: CM के गृह जिले जोधपुर में कांग्रेस के पूर्व MP के साथ धक्का-मुक्की