Rajasthan: गहलोत और पायलट विवाद का राहुल ने निकाला हल, कहा- जल्द मिलेगी गुड न्यूज
भारत जोड़ो यात्रा से पहले दोनों नेताओं की तल्खी काफी खबरें सामने आई थी लेकिन यात्रा के दौरान कुछ ऐसा देखने को नहीं मिल रहा है।
राजस्थान: राजस्थान कांग्रेस में चल रहे अशोक गहलोत और सचिन पायलट विवाद के बीच राहुल गांधी में अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि जल्द ही आप लोगों को एक गुड न्यूज़ मिलेगी। राहुल गांधी ने दोनों नेताओं से अलग-अलग मुलाकात की और इसके बाद दोनों ने एक साथ मुलाकात की। सूत्रों की माने तो राहुल गांधी ने दोनों ही नेताओं से आपसी मतभेद भुलाकर साथ काम करने को कहा है। दोनों नेताओं से अलग-अलग बातचीत करने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं की राजस्थान की कुर्सी की लड़ाई के लिए मचा घमासान जल्द शांत हो सकता है।
बलिया: ड्यूटी से गायब मिले 3 शिक्षक, बीएसए ने किया निलंबित
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 2 सप्ताह से अधिक राजस्थान में है। ऐसे में राहुल गांधी के साथ दोनों ही नेता कदम ताल मिलाकर चल रहे हैं और दोनों ही नेता एक साथ मंच साझा कर रहे हैं। भारत जोड़ो यात्रा से पहले राजस्थान में उठे सियासी बवाल के बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश पहले ही कह चुके हैं कि अशोक गहलोत अनुभवी तो पायलट युवा नेता है। यह पार्टी का मसला है और इसे पार्टी ही सुलझा लेगी हालांकि राहुल की भारत जोड़ो यात्रा से पहले दोनों नेताओं की तल्खी काफी खबरें सामने आई थी लेकिन यात्रा के दौरान कुछ ऐसा देखने को नहीं मिल रहा है।
यात्रा के राजस्थान में प्रवेश के दौरान ही पायलट- गहलोत एक दूसरे के हाथ में हाथ डालकर झूमे थे उसके बाद राहुल गांधी ने दोनों नेताओं को पार्टी की एसिड बताया था इसके बाद राहुल गांधी की दोनों नेताओं से अलग-अलग मुलाकात के बाद दिए गए संकेतों में राजस्थान कांग्रेस की एकजुटता की नई उम्मीद दिखाई दी है। माना जा रहा है कि दोनों नेता एक साथ मिलकर पार्टी को एक बार फिर राजस्थान में नई ऊंचाई तक ले जाएंगे।