![](/wp-content/uploads/2021/11/images-2021-11-15T184341.455.jpeg)
राजस्थान पुलिस ने गौवंश से भरे तीन ट्रक पकड़े, मौकाए वारदात से गौ तस्कर फरार
चित्तौड़गढ़ । राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार थाना क्षेत्र में गौरक्षकों ने तीन गौतस्कर ट्रकों को पकड़ा गया है। तस्करों से गौवंश को बचाते हुए , गौवंश को गौशाला के सुपुर्द कर दिया गया है।
गौरक्षकों को जब गौवंश तस्करों के बारे में जानकारी मिली तो, तस्करों और गौरक्षकों के बीच में मारपीट और वाहनों में तोड़फोड़ होने लगी। इसकी जानकारी जब पुलिस को हुई तो पुलिस मौकाए वारदात पर पहुंची। इसी बीच पुलिस ने सड़क पर उतारे गए गोवंश में से बीस गोवंश को पकड़ गंगरार गौशाला को सुपुर्द किया। वही थानाधिकारी रतनसिंह ने बताया कि , ग्रामीणों से पूछताछ में पता चला कि तीन ट्रकों में भरा करीब साठ गोवंश भीलवाड़ा की ओर से लाकर मध्यप्रदेश में कहीं ले जाया जा रहा था।
इस बात का जब शक हुआ तो भीलवाड़ा से कुछ लोग ट्रकों का दुपहिया एवं चौपहिया वाहनों में पीछा करने में लग गए। इसके बाद सोनियाना के पास तीनों वाहनों को रुकवाकर जब उन्होंने तलाशी लेना शुरू किया तो, तीनों ट्रक गोवंश से भरे हुए मिले। इसपर आक्रोशित लोगों ने चालकों एवं अन्य के साथ मारपीट करते हुए वाहनों की तोड़फोड़ शुरू कर दी। शोरशराबा होता देख आसपास के लोग भी इकठ्ठा हो गए। बढ़ती भीड़ का फायदा उठाते हुए तस्कर मौकाए वारदात से भाग निकले । तीनों ट्रकों को जब्त कर प्रकरण दर्ज किया गया है।