
Rajasthan: राज्य योजना विभाग में सांख्यिकी अधिकारी की भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन
Rajasthan: सांख्यिकी अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए राजस्थान सरकार के आयोजना विभाग में राज्य लोक सेवा आयोग ने विज्ञापन जारी किया है। गुरुवार, 26 अगस्त 2021 को राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन (सं.04/भर्ती/SO/RPSC/EP-1/2021-22) के मुताबिक कुल 43 पदों पर सांख्यिकी अधिकारी के भर्ती प्रक्रिया आयोग द्वारा आयोजित की जानी है।
इनमें से सामान्य वर्ग (अनारक्षित) (Rajasthan)17 पद और शेष पद SC, ST, OBC, EWS, MBC के उम्मीदवारों के लिए हैं। आयोग द्वारा चयनित उम्मीदवारों को सांख्यिकी अधिकारी के पदों हेतु नियुक्ति पर 7वें वेतन आयोग विभाग में वेतन पे-मैट्रिक्स लेवल-12 के मुताबिक दिया जाएगा।
कहां, कब और कैसे करें आवेदन?
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सांख्यिकी अधिकारी के पदों पर भर्ती के हेतु आवेदन करने के लिये उम्मीदवारों को rpsc.rajasthan.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जहां आवेदन प्रक्रिया।ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म का लिंक शुरू होने पर एक्टिव किया जाएगा। 3 सितंबर को प्रक्रिया शुरू होगी और योग्य उम्मीदवार 2 अक्टूबर 2021 तक अप्लाई कर सकेंगे। उम्मीदवारों को आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत पहले रेजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर अपने विवरणो के माध्यम से लॉग-इन करके अप्लीकेशन भर पाएंगे। उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन के समय 350 रुपये का शुल्क भी भरना होगा, जिसका भुगतान ऑनलाइन सिस्टम से कर सकेंगे।
योग्यता
आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से इकनॉमिक्स या स्टैटिस्टिक्स या मैथमेटिक्स में कम से कम सेकंड डिवीजन में मास्टर्स डिग्री पास होना चाहिए।
उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2022 को 21 वर्ष से कम और 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
वहीं राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारो को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गयी है।
यूपी एसटीएफ के हाथ लगा अवैध हथियार बनाने वाला बड़ा गिरोह, गिरफ्तार हुए 9 लोगों में से 3 महिलाएं