
Rajasthan: फिर कमजोर पड़ा मानसून,अगले 4 दिन तक प्रदेश में कोई चेतावनी नहीं
Rajasthan: देश के कई हिस्सों में जहां मानसून तबाही मचा रहा हैं वहीं सोमवार से बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर एरिया का असर कम होने के बाद मानसून राजस्थान में फिर कमजोर पड़ने लगा है। प्रदेश के पूर्वी हिस्से के साथ-साथ पश्चिमी हिस्सों में रक्षाबंधन के दिन हुई बारिश से लोगों को राहत मिली।
अगले 5 दिन तक मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में बारिश के कोई आसार नहीं है। वहीं, पश्चिमी राजस्थान के गंगानगर, बीकानेर, जोधपुर, जालोर बाड़मेर और सिरोही इलाकों में बारिश नहीं होने से सूखे जैसे हालात बन गए हैं।
पिछले 24 घंटे में राजस्थान (Rajasthan) जयपुर, चूरू, जोधपुर, सीकर समेत पश्चिमी प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई। सबसे ज्यादा बारिश सीकर जिले में 32MM हुई। जोधपुर में 10.3, चूरू में 19.7 और जयपुर में कुछ जगहों पर हल्की रिमझिम बारिश हुई।
पूर्वी राजस्थान में अगस्त के पहले सप्ताह तक हुई तेज बारिश के बाद से मौसम सुस्त पड़ गया। प्रदेश में 12 अगस्त तक औसत बारिश 8 फीसदी ज्यादा थी, लेकिन पिछले दिनों सुस्त पड़े मानसून के कारण यह आंकड़ा घटकर अब माइनस 6 फीसदी हो गया। राज्य में सामान्यत 22 जुलाई तक 394.46MM बारिश होती है।
पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों के किसानों की चिंता बढ़ गई है। गंगानगर, जोधपुर क्षेत्र में मूंगफली, नरमा, मूंग, मोठ, बीकानेर, ग्वार, तिल की बुवाई पहले से ही कम थी और बारिश नहीं होने से फसलों के खराब होने की संभावना बढ़ गई है।
Chhattisgarh: कोरोना संक्रमण की रफ्तार सुस्त, 24 घंटे में आएं 48 नए मरीज