![](/wp-content/uploads/2021/08/41571c9d3a1cf14df39c10059978431b_original-720x470.jpg)
Rajasthan: ब्लूटूथ इयरफोन में हुआ जोरदार ब्लास्ट, 28 साल के युवक की मौत
Rajasthan: राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक शख्स की ब्लूटूथ इयरफोन में ब्लास्ट होने के कारण मौत हो गई है। देश से पहले भी कई ऐसी घटनाएं सामने आयी है जहां मोबाइल और पावर बैंक में ब्लास्ट होने के चलते किसी ना किसी प्रकार का नुकसान हुआ है। लेकिन ब्लूटूथ इयरफोन में विस्फोट का ये पहला मामला माना जा सकता है।
दरअसल, मामला राजस्थान (Rajasthan) के गुलाबी शहर जयपुर से करीब 50 किलोमीटर दूर चौमु इलाके के उदयपुरिया गांव का है। जहां राकेश नागर अपने घर में मोबाइल फोन पर गाने सुन रहा था। उसने अपने मोबाइल में ब्लूटूथ इयरफोन अटैच कर रखा था और दोनों कानों पर ब्लूटूथ बड्ज़ लगे हुए थे।
डॉक्टरों ने युवक को किया मृत घोषित
अचानक इयरफोन के दोनों बड्ज़ धमाके के साथ फट गए और राकेश के दोनों कान से खून बहने लगा। बताया जा रहा है कि राकेश अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ा जिसके बाद आनन-फानन में राकेश को उसके परिवार वालों ने नज़दीक के सिद्धि विनायक अस्पताल ले गए जहां उसकी जांच के बाद डाक्टर ने राकेश को मृत घोषित कर दिया।
कार्डियक अरेस्ट से हुई मौत- डॉक्टर
राकेश के परिजनों के मुताबिक करीब 28 साल का राकेश अक्सर इयरफोन लगाकर ही फोन पर बात किया करता था और वो मोबाइल पर गाने भी सुनता रहता था। राकेश को हॉस्पिटल में लाए जाने पर उसको डॉक्टर एल एन रुण्डला ने सम्भाला था. डॉ रुण्डला के अनुसार राकेश की मौत संभवतः कार्डियक अरेस्ट से हुई है।
जब इयर फोन फटे तो जोर की आवाज हुई जिसकी वजह से राकेश को कार्डियक अरेस्ट हो गया। वहीं, इस हादसे को लेकर लोगों ने आश्चर्य इस बात का है कि लोग तो कान को मोबाइल से खतरे से बचाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ईयर फोन भी सुरक्षित नहीं है।
Rajasthan: मूसलाधार बारिश से झालावाड़ के बिगड़े हालात, सड़के दरिया खेत जलमग्न