Rajasthan: भारत जोड़ो यात्रा के टेंट में धरने पर बैठे किरोड़ी लाल मीणा
राहुल गांधी के खाने का इंतजाम किया गया है उसी टेंट में किरोड़ी लाल मीणा अपने युवा समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए।
राजस्थान: कांग्रेस नेता राहुल गांधी( RAHUL GANDHI) की भारत जोड़ो यात्रा ( BHARAT JODO YATRA) के अलवर में प्रवेश से पहले bjp सांसद किरोडी लाल मीणा ( KIRODEE LAL MEENA) धरने पर बैठ गए हैं। बता दें कि किरोड़ी लाल मीणा ने कांग्रेस( CONGRESS) पर वादा ना पूरा करने का आरोप लगाते हुए राहुल गांधी के टेंट में अपने समर्थकों के साथ कब्जा कर लिया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दौरा और अलवर बॉर्डर पर सुरीर गांव में जहां राहुल गांधी के खाने का इंतजाम किया गया है उसी टेंट में किरोड़ी लाल मीणा अपने युवा समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए।
आदित्य हत्याकांड: मुख्य आरोपी सुरेश यादव के ढाबे पर गरजा बाबा का बुलडोजर
किरोड़ी लाल मीणा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से वार्ता करने या राहुल गांधी से मुलाकात करने पर अब जिद पर अड़ गए हैं। वही माना जा रहा है कि अब सरकार के मंत्री विजेंद्र सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र किरोड़ी मीणा से मुलाकात कर सकते हैं।
राज्यसभा सांसद ने जिला कलेक्टर को साफ कर दिया कि वह अपनी बात राहुल गांधी के सामने ही रखेंगे उनकी चेतावनी दी गई थी कि अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो न्याय रैली निकालेंगे। किरोड़ी लाल मीणा के अचानक धरना देने से पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूले हुए हैं। वहीं राज्यसभा सांसद के आवेदन मीरा ने अधिक से अधिक संख्या में लोगों से पहुंचने की अपील की है जब तक उनके साथ धरने पर कोविड-19 सहायक रहे युवक शराब कारोबारी और किसान धरने पर बैठे हैं।