India Rise Special

Rajasthan: सम्मेद शिखर को बचाने के लिए आमरण अनशन पर बैठे जैन मुनि का निधन

पारसनाथ पहाड़ी दुनिया भर की जैन धर्मलंबियों के बीच सर्वोच्च तीर्थ सम्मेद शिखरजी के रूप में विख्यात है।

राजस्थान: जयपुर के सांगानेर स्थित जैन समाज के मंदिर में सम्मेद शिखर को बचाने के लिए अनशन पर बैठे मुनि सुज्ञयसागर का आज निधन हो गया। मुनि सुज्ञयसागर को सांगानेर में भ्रमण संस्कृत संस्थान में समाधि दी जाएगी।

आपको बता दें कि सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल घोषित किए जाने के बाद से मुनि ने आमला अनशन शुरू कर दिया था। केंद्र के फैसले के बाद उन्होंने आमरण अनशन प्रारंभ किया था उन्होंने कहा था कि समवेत शिखर को बचाने के लिए मैं अपना बलिदान भी दे सकता हूं। बता दें कि मुनि श्री समवेत शिखर से जुड़े हुए थे इन्हें सांगानेर में ब्राह्मण संस्कृत संस्थान में आज ही समाधि दी जाएगी।

Uttarakhand : बेरोजगारों के लिए आज से पैदल यात्रा करेंगे हरीश रावत, कहा- ‘भर्तियों के नाम पर ठगे जा रहे युवा’

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: