![](/wp-content/uploads/2021/08/Satish-Poonia-1-Update-Final-1.jpg)
Rajasthan: पंचायतीराज चुनाव में BJP प्रदेशाध्यक्ष ने दिया प्रत्याशियों को जीत का मंत्र
- Rajasthan: बीजेपी ने राजस्थान पंचायत चुनाव में उम्मीदवारों को जीत का अहम मंत्र दिया है। गहलोत सरकार के खिलाफ बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने सत्ता विरोधी लहर का दावा किया है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में किसान कांग्रेस को सबक सिखायेगा और बीजेपी बड़ी जीत दर्ज करेगी।
राजस्थान (Rajasthan) प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने पार्टी के पंचायत समिति प्रत्याशियों और जिला परिषद की बैठक को लेकर प्रत्याशियों को जीत का गुरु मंत्र दिया। सरकार को मजदूर, पिछड़ा, दलित, किसान और युवा विरोधी बताया। सरकार के खिलाफ एंटी इंकमबेंसी बताई।
पूनिया ने कहा कि गांव का वोटर्स कांग्रेस सरकार के खिलाफ वोट करने के लिए तैयार है।
प्रदेशाध्यक्ष पूनिया ने दावा किया कि हम समर्पित कार्यकर्ताओं के दम पर बड़ी जीत दर्ज करेंगे। बेवजह कृषि कानूनों को लेकर इस चुनाव में भाजपा को घेरने वाली कांग्रेस चारों खाने चित्त होगी। इस बार रणनीति के तहत भाजपा किसानों को उनकी ही भाषा में कृषि कानूनों की बारिकियां समझा सकें ऐसे लोकप्रिय चेहरों पर अपना दांव लगा रही है। ये किसान नेता गांव की जनता से कृषि कानूनों के समर्थन में भाजपा से वोट देने की अपील करेंगे।
चुनावों की गूंज प्रदेश के हर कोने में सुनाई दे रही है। राजस्थान के जयपुर, सवाईमाधोपुर, जोधपुर, भरतपुर और सिरोही में हो रहे इन पंचायतीराज चुनाव की आवाज राज्य के हर कोने में सुनाई दे रही है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों के नेताओं के लिए ये अग्नि परीक्षा का समय है।
भारतीय जनता पार्टी के विधायकों के चेहरे पर भी तनाव कम नहीं है। तो सरकार के मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। पिछली बार मिली सफलता से बीजेपी उत्साहित जरुर है मगर मैदान में उसे खूब पसीना बहाना पड़ेगा। वहीं पार्टी चुनाव लड़ने का दावा एकमुखी होकर कर रही है।
चूंकि चुनाव के लिये अब नामांकन का दौर खत्म हो चुका है। अब दौर रूठों को मनाने का चल रहा है। उम्मीदवार एक दूसरे पर भारी पड़ने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाएंगे।
Rajasthan: इस तारीख से फिर एक्टिव होगा मानसून, बारिश के साथ वज्रपात की आशंका