Rajasthan: मैंने खूंटा गाड़ दिया तो पीएम मोदी भी नहीं हिला सकते- ओम माथुर
ओम माथुर ने कहा कि मैंने खूंटा गाड़ दिया तो पीएम मोदी भी नहीं खिला सकते और मेरे आदमी का टिकट प्रधानमंत्री मोदी नहीं कर सकते हैं
राजस्थान: पूर्व राज्यसभा सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय नेता ओम माथुर के बयान को लेकर विवाद हो गया है। ओम माथुर ने कहा कि मैंने खूंटा गाड़ दिया तो पीएम मोदी भी नहीं खिला सकते और मेरे आदमी का टिकट प्रधानमंत्री मोदी नहीं कर सकते हैं। ओम माथुर के इस बयान के बाद भाजपा कार्यकर्ता आक्रोशित हैं।
आपको बता दें कि राजस्थान में गहलोत सरकार के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी जन आक्रोश रैली निकाल रही है। जन आक्रोश रैली को संबोधित कर रहे हो माथुर ने कहा कि जिस आदमी का टिकट मैंने फाइनल कर दिया उसका पीएम मोदी भी टिकट नहीं काट सकते हैं मैं जहां कोटा कर देता हूं उसके बाद उसे कोई हिला नहीं सकता।
MP: उमा भारती का बयान, कहा- अपना हित देखकर ही वोट करे लोधी समाज
राजस्थान के भाजपा नेता ओमप्रकाश माथुर की खुली चुनौती- मैंने खूंटा गाड़ दिया तो उसे पीएम मोदी भी नहीं हिला सकते, वीडियो वायरल@BJP4India @Bjp4Raj #Rajasthan #RajasthanNews #BJP #PMModi #OmprakashMathur https://t.co/57xbZrCnNV pic.twitter.com/eKQIzVcXN6
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) December 28, 2022
इतना ही नहीं ओम माथुर ने यह भी कहा कि चाहे लिस्ट जयपुर से जाए या दिल्ली से मेरा कोटा गाने के बाद उसे कोई नहीं मिला सकता कोई गलतफहमी मत पालना, अब मैं केंद्रीय चुनाव समिति के मेंबर जयपुर से जो लिस्ट भेजी ना ध्यान रखता हूं गलतफहमी मत पढ़ना कम से कम पाली वाले।