India Rise Special
करौली हिंसा के चलते राजस्थान सरकार ने लिया बड़ा फैसला, 69 IAS अधिकारियों का किया जाएगा तबादला
करौली हिंसा मामले के चलते राजस्थान सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 69 अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस बात की जानकारी राज्य के कार्मिक विभाग ने बुधवार देर रात दी। इस आदेश के तहत तीन संभागों के आयुक्त व पांच जिलों के कलेक्टर का तबादला किया गया है।
तबादले के आदेश के तहत आईएएस विकास सीताराम भाले को जयपुर, जितेंद्र कुमार उपाध्याय को जोधपुर व सांवरमल वर्मा को भरतपुर का नया संभागीय आयुक्त बनाया गया।
जबकि वहीं, आईएएस सौरभ स्वामी को प्रतापगढ़, निशांत जैन को जालोर, नकाते शिवप्रसाद मदन को अलवर, प्रकाश चंद्र शर्मा को बांसवाड़ा व अंकित कुमार सिंह को करौली का नया जिला कलेक्टर लगाया गया है।