![](/wp-content/uploads/2021/06/WhatsApp-Image-2021-06-14-at-7.49.25-PM-1.jpeg)
खनन क्षेत्र के लिए राजस्थान सरकार ने घटाया डीजल से VAT
देशभर के कई हिस्सों में डीजल के दाम बढ़ते देखे जा रहे हैं, ऐसे में राजस्थान की गहलोत सरकार द्वारा खनन क्षेत्र में हाईस्पीड डीजल की वैट दर कम कर दी गई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसका निर्णय लेते हुए यह बात कही. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( Rajasthan government ) ने खनन क्षेत्र में कारोबार को राहत देने के उद्देश्य से यह रास्ता अपनाया है, जिससे क्षेत्र के कारोबार कर रहे लोगों को सस्ता डीजल उपलब्ध हो सकेगा इसके संबंध में अधिसूचना के मसौदे को मंजूरी दे दी गई है,वही एक अधिकारिक वक्तव्य में यह कहा गया है।
![Rajasthan government](/wp-content/uploads/2021/06/WhatsApp-Image-2021-06-14-at-7.49.25-PM.jpeg)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान के वित्त विभाग द्वारा एक प्रस्ताव जारी किया गया था जिसके अनुसार पड़ोसी राज्य उसमें डीजल सस्ता होने के कारण से व्यवसायिक गतिविधियों के लिए राज्य के बाहर से धूप में डीजल खरीदारी की जाती थी, जिसके कारण इससे पहले राजस्थान स्थित विनिर्माण क्षेत्र के उद्योगों के लिये डीजल खरीदने पर मूल्य वर्धित कर वैट में रियायत दी गई है।
यह भी पढ़े : अनलॉक राजस्थान : कल से खुलेंगे प्रदेश के बाजार, जानिए क्या मिलेगी छूट
राजस्थान सरकार द्वारा इस दिशा में कदम उठाते हुए खनन उद्योग को भी घटी हुई दर पर VAT का लाभ दिया गया है, खनन उद्योग राज्य स्थित तेल कंपनियों से वैट की गति दर पर थोक में डीजल की खरीदारी कर सकता है. इस निर्णय से प्रदेश में खनन क्षेत्र को राजस्थान में ही सस्ती दर पर डीजल खरीद का लाभ मिलेगा और राज्य सरकार को 108.84 करोड़ रूपए का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त होगा।