पटवारी परीक्षा के लिए राजस्थान सरकार चलाने जा रही स्पेशल ट्रेन
राजस्थान। राजस्थान में रेलवे इस दिवाली छात्रों को बड़ी सौगात दी रहा है। जिसके चलते राजस्थान में होंने वाली पटवारी परीक्षा के लिए रेलवे स्पेशल ट्रेन शुरू करने जा रहा है। यह ट्रेन कोटा से जयपुर तक संचालित की जाएगी। परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए , यह ट्रेन दो दिशाओं में जाएंगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार पटवारी परीक्षा को मद्देनजर नजर रखते हुए यात्रियों व परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु कोटा-जयपुर-कोटा परीक्षा स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। गाडी संख्या 09819, कोटा-जयपुर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 23 अक्टूबर व 24.10.21 (02 ट्रिप) कोटा से 19.45 बजे रवाना होकर 23.55 बजे जयपुर पहुंचेगी।
इसी तरह से गाडी संख्या 09820, जयपुर-कोटा परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 24 अक्टूबर व 25 अक्टूबर (02 ट्रिप) जयपुर से 00.30 बजे रवाना होकर 06.10 बजे कोटा पहुंचेगी. यह रेलसेवा मार्ग में लाखेरी, इंद्रगढ सुमेरगंज मण्डी, सवाईमाधोपुर, वनस्थली निवाई व दुर्गापुरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।