
कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर सख्त हुई राजस्थान सरकार, गाइडलाइन में किए ये बदलाव
जयपुर। कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते राजस्थान सरकार ने कोरोना बचाव को लेकर सख्त रुख इख्तियार किया है। जिसके चलते “नो मास्क नो एंट्री” का नियम लागू किया है। इसी के चलते डीएम उज्ज्वल राठौड ने कक्षा 1 से 8 तक स्कूल बंद करने के निर्देश दिए है। जयपुर और जोधपुर में पहले से ही कक्षा 1 से 8 तक स्कूल बंद है। आनलाइन पढ़ाई करवाई जा रही है।
राजस्थान सरकार ने जारी की नई कोविड गाइडलाइन
बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते गहलोत सरकार ने नई कोरोना गाइडलाइन जारी की है। जिसके चलते सार्वजनिक स्थानों, विवाह समारोह, सामाजिक एवं धार्मिक स्थानों पर बिना मास्क पहुंचने और दोनो वैक्सीन नहीं लगवाने वालों पर दस हजार का जुर्माना लगाया जाएगा। इसके साथ ही विभिन्न समारोह में 100 से ज्यादा लोगों के शामिल होने की अनुमति नहीं होगी, यदि इससे ज्यादा लोगों को एकत्रित किया जाता है तो आयोजक को दस हजार का जुर्माना देना होगा। राज्य सरकार ने कोरोना गाइडलान में संशोधन करते हुए नए आदेश जारी किए गए हैं।