राजस्थान सरकार इस तारीख से प्लास्टिक के सामानों पर प्रतिबंध
राजस्थान। राजस्थान सरकार ने प्लास्टिक से होने वाले पर्यावरण के नुकसान को देखते हुए , एक जुलाई से प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाए जाने की घोषणा की गई है। इसको लेकर जयपुर नगर निगम ने एक सार्वजनिक नोटिस जारी किया है, जिसमें व्यापारियों एवं सभी संस्थाओं को प्लास्टिक का स्टाक जल्द खत्म करने के लिए आदेश दिया गया है। केन्द्रीय वन,पर्यावरण एवं जलवायु मंत्रालय ने 100 माइक्रोन से कम मोटाई की प्लास्टिक के बने ग्लास, कप, पॉलीथिन, कांटे-चम्मच, प्लेट सहित सभी सामानों का उपयोग एक जुलाई बैन करने का निर्णय लिया है।
जयपुर नगर निगम द्वारा जारी किए गए सार्वजनिक नोटिस में मोबाइल फोन में लगने वाली लीड (ईयर बड्स), प्लास्टिक के झण्डे, कैंडी स्टीक, प्लास्टिक से बनी आइसक्री की डंडिया, बैनपर और पोस्टर भी अब काम में नहीं लिए जा सकेंगे। इसके साथ ही प्लास्टिक से बने मिठाई के डिब्बे पैक करने वाली सजावटी पन्नियां, चाकू, सिगरेट और निमंत्रण पत्र पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। एक जुलाई से सरकार ने इस पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया है।