India Rise Special

Rajasthan: 1.35 करोड़ महिलाओं को फ्री स्मार्टफोन, राहुल करेंगे योजना की शुरुआत

सरकार ने जन आधार कार्ड धारक परिवार की महिला मुखिया को ही फ्री मोबाइल फोन देने का फैसला किया है।ऐसे में प्रदेश में 1.35 करोड़

राजस्थान: राजस्थान की गहलोत सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर सरकार अपनी योजना उपलब्धियां कुल लोगों के बीच ले जाने का फैसला किया है। इसे लेकर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अलग-अलग जगह प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इस कड़ी में गहलोत सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक माने जाने वाली फ्री स्मार्ट फोन योजना का भी शुभारंभ हो सकता है इसकी शुरुआत राहुल गांधी कर सकते हैं। बता दें कि योजना की शुरुआत के साथ ही राजस्थान की 135 करोड़ महिलाओं को जल्द ही फ्री स्मार्टफोन मिलने का रास्ता साफ हो सकता है।

सरकार की सूत्रों की मानें तो 18 दिसंबर को राहुल गांधी दोसा के सिकंदरा से योजना की शुरुआत कर सकते हैं। पहले या नवंबर महीने में इस योजना की शुरुआत होनी थी लेकिन भारत जोड़ो यात्राओं कांग्रेसमें मचे सियासी घमासान के चलते इसे टाल दिया गया था। अभी से कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी इस योजना की शुरुआत कर सकते हैं इसके अलावा भी सूचना जनसंपर्क विभाग के ऐप का भी शुभारंभ करेंगे। सरकार के कामकाज और उपलब्धियों की बुकलेट भी जारी कर सकते हैं|

ग़ाज़ीपुर: गैंगस्टर एक्ट में मुख्तार अंसारी और भीम सिंह दोषी करार, थोड़ी देर में होगा सजा का एलान

किन महिलाओं को मिलेंगे स्मार्टफोन

आपको बता दें कि सरकार ने जन आधार कार्ड धारक परिवार की महिला मुखिया को ही फ्री मोबाइल फोन देने का फैसला किया है।ऐसे में प्रदेश में 1.35 करोड़ महिलाएं हैं लेकिन जिन परिवारों का नाम चिरंजीवी योजना से जुड़ा हुआ है सिर्फ उन्हीं परिवार की महिला मुखिया को फ्री स्मार्टफोन योजना का लाभ मिलेगा। वहीं योजना का लाभ लेने वाले महिला का राजस्थान का मूल निवासी होना अनिवार्य है और महिला का आधार कार्ड से मोबाइल नंबर भी जुड़ा होना चाहिए।

आपको बता दें कि इस मोबाइल फोन की खासियत यह है कि इसमें सरकार के द्वारा दी गई सिम ही चलेगी किसी दूसरी सिम का इस्तेमाल इसमें नहीं किया जा सकेगा। इस स्मार्टफोन का इस्तेमाल केवल लाभार्थी महिलाएं उसका परिवार ही कर सकेगा और इस स्मार्टफोन के बेचने पर रोक रहेगी।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: