Rajasthan: वसुंधरा राजे खेमे के पूर्व विधायकों ने फिर संभाला मोर्चा, दिखायी अपनी ताकत
Rajasthan: विकास न्यास की ओर से राजस्थान के कोटा में नगर लांच की जा रही आवासीय योजना के तहत सालों से बसी बस्ती को चिह्नित कर हटाने के लिए गए फैसले के बाद अब बीजेपी मैदान में उतर गई है। सैकड़ों लोग अपने बाल बच्चों सहित अचानक न्यास कार्यालय पर पहुंच गए।
पूर्व संसदीय सचिव भवानी सिंह (Rajasthan) राजावत के नेतृत्व में ‘‘लाठी गोली खायेंगे, बस्ती को बचाएंगे’’ के नारों के साथ लड़ाई का आगाज करते प्रदर्शन किया। पूर्व विधायक राजावत ने न्यास को खुली चेतावनी दे डाली कि वो कितना ही पुलिस लवाजमा लगा दे, वो गरीबों के घर की एक भी ईंट नहीं हिलने देंगे। अगर बस्ती के गरीबों के घरों पर बुलडोजर चलेगा तो पहले उनके सीने पर चलेगा।
पूर्व विधायक ने कहा कि बढ़ती हुई आबादी के अनुपात में स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल समय की आवश्यकता के अनुसार आवासीय योजनायें ला रहे हैं। हमने भी हमारे राज में परकोटे के बाहर कोटा को निकाला और लाखों गरीबों को जहां वह रहते थे वहीं पट्टे देकर रहने की जगह दे दी। अभी भी न्यास उम्मेदगंज, मुकुंदरा, दौलतगंज, रथकांकरा आदि जो आवासीय योजनायें ला रही है उसका हम स्वागत करते हैं, शहर की सूरत बदलने का सराहनीय कार्य हो रहा है लेकिन बरसों से जो गरीब इस बस्ती में रह रहे हैं। उनको बेघर करके नई आवासीय योजना लाने के अन्याय का विरोध हम पूरी दमदारी से करेंगे।
उधर 9 सितंबर से पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने भी सरकार के खिलाफ जंगी प्रदर्शन करने की घोषणा की है। शहर की बिगड़ती कानून व्यवस्था, बाढ़ पीड़ितों को मुआवजे एवं शहर की टूटी हुई सड़क जैसे मुद्दों को लेकर बीजेपी उत्तर विधानसभा के कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल होंगे।
MP: 1 सितंबर से खुलेंगे 6वीं से 12वीं तक के सभी स्कूल, प्राइमरी पर जल्द फैसला- CM