Rajasthan: Competitive Exams Law की उठी मांग, हरियाणा में कानून लाने की तैयारी
Rajasthan: देशभर लाखों छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां करते हैं। जिसमें कुछ की नौकरी लगती है तो कुछ की नहीं आज भी कई पदों पर नौकरी पाने के लिए भ्रष्टाचार करना पड़ता हैं। इस मामले में सबसे बुरा हाल बीजेपी का है। राजस्थान का सिर प्रतियोगी परीक्षाओं में भ्रष्टाचार ने हमेशा नीचे किया है। चाहे वह RPSC की भर्ती हो या फिर अन्य किसी विभाग की भर्ती हो। अमूमन हर भर्ती में पेपर आउट नकल के मामले सामने आ ही जाते हैं।
राजस्थान में नकल करने वाले, पेपर आउट आउट करने, करवाने वाले सहित इंटरव्यू में भ्रष्टाचार करवाने वालों के खिलाफ सख्त पिछले 6 महीनों से कार्रवाई की मांग उठाई जा रही है लेकिन अब हरियाणा में इस मांग पर कानून लाने की तैयारी है।
शामिल किया जाएंगा चेयरमैन को
मानसून सत्र में नकल विरोधी कानून के लिए हरियाणा सरकार की ओर से विधानसभा में बिल लाने की तैयारी की जा रही है। इसके अंतर्गत कानून के दायरे में पेपर लीक करने वाले से लेकर लिप्त लोगों पर गैरजमानती धाराएं लगाने तक में चेयरमैन को भी शामिल किया जा सकता है।
लाया जाए सख्त कानून
हरियाणा इस प्रस्ताव भेजने के बाद राजस्थान में एक बार फिर से इस मांग ने जोर पकड़ लिया है। राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव का कहना है कि पिछले करीब 6 महीनों से राजस्थान में इस मांग को पूरा करने पर जोर दिया जा रहा है।
Rajasthan: BJP की ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ के तहत मंत्री भूपेंद्र यादव ने की जयपुर मंदिर में पूजा