Rajasthan: देश के सबसे बड़े राज्य में हारा कोरोना, 1 दिन में सिर्फ 3 नए मरीज
Rajasthan: कोरोना के नए मामलों की संख्या देश में जहां एक तरफ बढ़ी है और महाराष्ट्र और केरल जैसे राज्यों में कोरोना का संक्रमण दोबारा बढ़ता दिख रहा है। वहीं, सबसे बड़े राज्य राजस्थान के लिए अच्छी बात यह है कि यहां कोरोना अब धीरे-धीरे हार रहा है और लगातार कोरोना की रफ्तार थमती जा रही है।
ताजे आंकड़ों में प्रदेश (Rajasthan) में पिछले 542 दिन में पहली बार गुरुवार को कोरोना के मात्र 3 नए मरीज मिले, जो अबतक पहली बार की कोरोना मरीजों की सबसे कम संख्या है। इसके साथ ही अगस्त में सबसे बड़ी बात यह भी है कि कोरोना से प्रदेश में एक भी मौत नहीं हुई है।
कोरोना की जांच में राजस्थान (Rajasthan) में तेजी आई है और इस बीच कोरोना की रफ्तार थमती दिखाई दे रही है। जानकारी के मुताबिक प्रदेश में कुल 30905 सैंपल्स की जांच गुरुवार को की गई, जिसमें सिर्फ 3 नए संक्रमित मिले हैं। राजस्थान में इस तरह से देखें तो अब कोरोना की पाॅजिटिव दर पहली बार 0.009% हो गई है, जो अब तक की सबसे कम है।
राजस्थान में तेजी से वैक्सीनेशन किया जा रहा है और साथ ही कोरोना के मामले भी कम हो रहे हैं। जहां पहले यह खबरें सामने आ रही थी कि गांव में लोग वैक्सीनेशन से घबरा रहे थे वहीं गांव में लोग अब वैक्सीन के प्रति जागरूक है। गांवों में 78% टीके इस महीने में लगे हैं। वहीं प्रदेश में गुरुवार को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने वालों का आंकड़ा एक करोड़ के पार चला गया। यानी कि प्रदेश में 60 प्रतिशत आबादी को सिंगल और 20 प्रतिशत को दोनाें डोज लगाने वाला पहला राज्य राजस्थान बन गया है।
Rajasthan: वसुंधरा राजे खेमे के पूर्व विधायकों ने फिर संभाला मोर्चा, दिखायी अपनी ताकत